कॉमन यूनिवर्सिटी इंट्रेंस टेस्ट पास छात्रों को डिग्री पार्ट थ्री के परीक्षाफल का इंतजार

सैकड़ों छात्र- छात्रा रिजल्ट के इंतजार में भटक रहे हैं.

By Prabhat Khabar Print | June 29, 2024 11:19 PM

दरभंगा. केंद्रीय विश्वविद्यालयों के पीजी पाठ्यक्रम में नामांकन के लिए भारत सरकार के उच्च शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित कॉमन यूनिवर्सिटी इंट्रेंस टेस्ट (सीयूइटी पीजी 2024) परीक्षा पास एवं चयनित लनामिवि के डिग्री पार्ट थ्री (सत्र 2021-24) के सैकड़ों छात्र- छात्रा रिजल्ट के इंतजार में भटक रहे हैं. अब तक डिग्री पार्ट थ्री परीक्षा का रिजल्ट घोषित नहीं किया गया है. बताया जाता है कि इस परीक्षा की सभी विषयों की कॉपी मूल्यांकन होकर बाहर से नहीं आयी है. ऐसी स्थिति में परीक्षा का रिजल्ट एक सप्ताह में भी जारी कर पाना विवि के लिए आसान नहीं होगा. बताया जाता है कि डिग्री थ्री के प्रायोगिक सहित सभी विषयों की परीक्षा अप्रैल माह के दूसरे सप्ताह में समाप्त हुई थी. परीक्षा संपन्न हुए करीब तीन माह बीतने को है, लेकिन रिजल्ट जारी नहीं हो सका है. उधर, सीयूइटी पास छात्रों का केंद्रीय विश्वविद्यालयों में द्वितीय चयन सूची के आधार पर नामांकन की प्रक्रिया चल रही है. लनामिवि अगर जल्द रिजल्ट घोषित कर अंक पत्र जारी नहीं करता है, तो तीसरी चयन सूची के आधार पर भी नामांकन के मौका से छात्रों को वंचित होना पड़ सकता है. इसके बाद उनके पास सीयूइटी के रिजल्ट के आधार पर पीजी में नामांकन का मौका गवाने के अलावा कोई विकल्प ही नहीं रह जायेगा. सीयूइटी परीक्षा पास छात्र छात्राएं अपने शैक्षणिक भविष्य को लेकर काफी परेशान हैं. इस परेशानी से छात्रों के साथ उनके अभिभावक भी जूझ रहे हैं. प्रभावित छात्र-छात्राएं सहित उनके अभिभावक लनामिवि के कार्य प्रणाली पर आक्रोश जता रहे हैं. रिजल्ट के लिए परेशान छात्रा राज नंदनी ने बताया कि वह मनोविज्ञान विषय से पीजी में नामांकन के लिए एपियरिंग कैंडिडेट के रूप में सीयूइटी की परीक्षा दी थी. रिजल्ट 13 अप्रैल को मिल चुका है. उसे 258 अंक प्राप्त हुआ तथा बीएचयू में नामांकन के लिए चयनित कर ली गयी. लेकिन, लनामिवि से उसे डिग्री थ्री का रिजल्ट नहीं मिला है. बिना रिजल्ट के नामांकन नहीं हो सकता है. बताया कि रिजल्ट के लिए कई बार चक्कर लगा चुकी है. विवि के अधिकारी 25 जून तक रिजल्ट जारी होने का आश्वासन दिये. वह समय भी बीत चुका है, लेकिन रिजल्ट जारी नहीं किया गया. राज नंदनी की तरह की समस्या से और कई छात्र-छात्रा जूझ रहे हैं. बच्चों के साथ अभिभावक भी रिजल्ट के लिए विवि का चक्कर लगा रहे हैं. परीक्षा नियंत्रक प्रो. बिनोद कुमार ओझा ने बताया कि छात्रों की समस्या के निदान के प्रति विश्वविद्यालय संवेदनशील है. प्रयास किया जा रहा है कि जल्द से जल्द रिजल्ट प्रकाशित हो सके. 15 दिनों के भीतर रिजल्ट घोषित कर दिया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version