19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डीएमसीएच में छह दिनों से डिजिटल एक्स-रे सेवा ठप

डीएमसीएच के ओपीडी स्थित डिजिटल एक्स-रे मशीन विगत छह दिनों से खराब है. इस कारण जांच कार्य ठप है.

दरभंगा. डीएमसीएच के ओपीडी स्थित डिजिटल एक्स-रे मशीन विगत छह दिनों से खराब है. इस कारण जांच कार्य ठप है. बताया गया कि मशीन का एक पार्ट खराब हो गया है. कोरिया से उपकरण आने के बाद मशीन को चालू किया जा सकेगा. विदित हो कि बीते 17 जुलाई को मशीन को सही करने आये टेक्नीशियन ने बताया था कि अगले दो से तीन दिन में सामान पहुंच जायेगा, लेकिन छह दिन बीत गये, उपकरण को लेकर कोई अद्यतन जानकारी नहीं दी गयी है. इसका खामियाजा मरीज व परिजनों को भुगतना पड़ रहा है. चिकित्सकीय परामर्श के बाद उन्हें बाहर निजी जांच घर जाना पड़ता है. जांच के नाम पर मोटी रकम देनी पड़ती है. वहीं परिसर में तैनात बिचौलियों की भी इस वजह से कमाई बढ़ गयी है. विभागीय कर्मियों के अनुसार वर्तमान में रोजाना तीनों पालियों में 150 से अधिक मरीजों की जांच डिजिटल एक्स-रे मशीन से की जाती है. इस लिहाज से करीब एक हजार मरीजों को बाहर शुल्क देकर जांच करानी पड़ी. जानकारी के अनुसार जांच के नाम पर मरीज व परिजनों से दोगुना चार्ज किया जा रहा है. इस कारण गरीबों का शोषण हो रहा है. कर्मियों के अनुसार, छह माह पहले मरीजों की संख्या अपेक्षाकृत कम थी. तीनों पालियों में 70 से 80 मरीजों की जांच होती थी. अब यह संख्या बढ़कर 150 के पार पहुंच गयी है. लिहाजा वहां अफरा- तफरी की स्थिति बनी रहती है. बताया गया कि मशीन पर अधिक लोड है. टेक्नीशियन के अनुसार सात से आठ घंटे जांच करने के बाद मशीन को विराम देना जरूरी है, लेकिन मरीजों की संख्या अधिक होने के कारण ऐसा हो नहीं पाता है. इस कारण बार-बार मशीन खराब हो जाती है. कर्मियों ने बताया कि जांच के लिये सबसे अधिक मारपीट व एक्सीडेंटल केस आ रहे हैं. उपाधीक्षक डॉ हरेंद्र कुमार ने बताया कि डिजिटल एक्स-रे मशीन को जल्द सही करा लिया जायेगा. इसे लेकर विभागीय कोशिश की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें