चौरचन पर्व पर छह लाख लीटर सुधा दूध की होगी सप्लाई

शनिवार को प्रबंध निदेशक आरके झा की अध्यक्षता में विक्रेता मिलन समारोह का आयोजन किया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | August 31, 2024 11:48 PM

दरभंगा. मिथिला दुग्ध संघ (सुधा डेयरी) कार्यालय में शनिवार को प्रबंध निदेशक आरके झा की अध्यक्षता में विक्रेता मिलन समारोह का आयोजन किया गया. इसमें जिले के 100 से अधिक विक्रेताओं ने भाग लिया. बैठक में रिटेलरों से उनकी समस्या सुनी गयी. समस्याओं के तत्काल निदान का भरोसा दिया गया. प्रबंध निदेशक ने चौरचन पर्व पर छह लाख लीटर दूध सप्लाई का लक्ष्य दिया. कहा कि मांग के अनुरूप प्रचुर मात्रा में दही एवं अन्य प्रोडक्ट उपलब्ध है.

सुधा दूध में मिलावट नहीं

प्रबंध निदेशक ने ग्राहक के प्रति व्यवहार एवं तौर- तरीका में बदलाव लाने को लेकर विक्रेताओं को नसीहत दी. कहा कि सुधा प्रोडक्ट अन्य सभी ब्रांड से अलग है. इसमें किसी प्रकार की मिलावट नहीं की जाती है. अधिकारी एवं कर्मियों को निर्देश दिया कि रिटेलर एवं कस्टमर से प्राप्त शिकायत पर त्वरित कार्रवाई की जाय. मौके पर दरभंगा डेयरी के प्रभारी डॉ सुभाष चन्द्र प्रसाद सिंह, विपणन प्रभारी आशुतोष कुमार, अखिलेश कुमार झा, मो. खुर्शीद आलम, प्रेम रंजन, अखिलेश कुमार, एके चौधरी, प्रतीक सुमन, गौरव, रजनीश, सपना कुमारी, रौशन झा आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version