मिथिला विश्वविद्यालय में डिग्री पार्ट टू की परीक्षा आज से

लनामिवि के डिग्री पार्ट टू (सत्र 2022-25) की परीक्षा कल 20 जून से होगी.

By Prabhat Khabar News Desk | June 19, 2024 11:50 PM

दरभंगा. लनामिवि के डिग्री पार्ट टू (सत्र 2022-25) की परीक्षा कल 20 जून से होगी. प्रथम पाली क परीक्षा सुबह 10 बजे से दोपहर एक बजे तक तथा दूसरी पाली दोपहर दो बजे से शाम पांच बजे तक चलेगी. परीक्षा आयोजन को लेकर विश्वविद्यालय ने सभी तैयारी पूरी कर ली है. ऑनर्स विषयों की परीक्षा 20 जून एक जुलाई तक चलेगी. सब्सिडियरी एवं जेनरल विषयों की परीक्षा दो से 13 जुलाई तक विषयवार दो पाली में होगी. परीक्षा कार्यक्रम विषयवार छह ग्रुप में बांटकर तैयार किया गया है. ग्रुप ए में वाणिज्य, हिंदी, संगीत, नाटक व दर्शनशास्त्र, ग्रुप बी में इतिहास, मानव शास्त्र, एलएसडब्ल्यू व पर्सियन, ग्रुप सी में जंतु विज्ञान, समाज शास्त्र, मनोविज्ञान व ग्रामीण अर्थशास्त्र, ग्रुप डी में रसायन, अर्थशास्त्र, अंग्रेजी, मैथिली व उर्दू, ग्रुप इ में राजनीति विज्ञान, वनस्पति विज्ञान, भौतिकी व गणित तथा ग्रुप एफ में एआइएच, भूगोल, गृहविज्ञान एवं संस्कृत विषय शामिल है. प्रतिष्ठा विषयों की परीक्षा ग्रुप एवं पेपरवार 20, 21, 27, 28, 29 जून तथा एक जुलाई को होगी. सब्सिडियरी एवं जेनरल विषयों की परीक्षा 2, 3, 4, 5, 6, 8, 9, 10, 11, 12 एवं 13 जुलाई को ली जायेगी. परीक्षा में दरभंगा, मधुबनी, समस्तीपुर एवं बेगूसराय के 43 अंगीभूत एवं 35 संबद्ध यानी 78 कॉलेजों के करीब डेढ़ लाख छात्र-छात्रा शामिल होंगे. परीक्षा आयोजन के लिए दरभंगा में 13, समस्तीपुर व मधुबनी में 11-11 तथा बेगूसराय में छह यानी कुल 41 केंद्र बनाये गये हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version