शोधार्थियों की छमाही कोर्स वर्ग की परीक्षा अब 30 काे
विश्वविद्यालय ने पीएचडी एडमिशन टेस्ट (पीएटी-2021) के शोधार्थियों की छमाही कोर्स वर्ग की परीक्षा की तिथि बढा दी है.
दरभंगा. कामेश्वर सिंह दरभंगा संस्कृत विश्वविद्यालय ने पीएचडी एडमिशन टेस्ट (पीएटी-2021) के शोधार्थियों की छमाही कोर्स वर्ग की परीक्षा की तिथि बढा दी है. विवि मुख्यालय में अब यह परीक्षा 23 की जगह 30 जून को दो पाली में होगी. पहली पाली की परीक्षा सुबह नौ बजे से दोपहर 12 बजे तक तथा दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर एक बजे से शाम चार बजे तक होगी. परीक्षा की तिथि परिवर्तन से संबंधित अधिसूचना परीक्षा नियंत्रक डॉ शैलेंद्र मोहन झा ने बुधवार को जारी की है. इसमें कहा है कि परीक्षा तिथि में बदलाव यूजीसी नेट की परीक्षा तिथि एवं विवि द्वारा आयोजित छमाही कोर्स वर्ग की परीक्षा तिथि एक ही दिन निर्धारित हो जाने के कारण छात्रहित को ध्यान में रखते हुए किया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है