Loading election data...

Darbhanga News: छठ घाटों को तैयार करने में जुटा निगम प्रशासन

Darbhanga News: लाेक आस्था का पर्व छठ की तैयारी शुरू हो गयी है. एक तरफ जहां श्रद्धालु पूजन सामग्री के प्रबंध में जुट गये हैं, वहीं दूसरी ओर नगर निगम प्रशासन ने भी छठ घाटों को पूजन के लायक बनाने का काम शुरू कर दिया है.

By Prabhat Khabar News Desk | October 22, 2024 10:47 PM

Darbhanga News: दरभंगा. लाेक आस्था का पर्व छठ की तैयारी शुरू हो गयी है. एक तरफ जहां श्रद्धालु पूजन सामग्री के प्रबंध में जुट गये हैं, वहीं दूसरी ओर नगर निगम प्रशासन ने भी छठ घाटों को पूजन के लायक बनाने का काम शुरू कर दिया है. इसके तहत मंगलवार से हराही तालाब की विशेष साफ-सफाई शुरू की गयी है. सफाई कार्य के लिए आगामी 24 अक्तूबर तक का समय नगर आयुक्त राकेश कुमार गुप्ता ने निर्धारित किया है. सफाई कार्य में जोनवार कर्मियों के अलावा महिलाओं को भी लगाया गया है. तालाब में पसरे गाद व कचरा निकालने के अलावा घाट की झाड़ू लगा साफ-सफाई की जा रही है. तालाब किनारे चल रहे सफाई कार्य का मुआयना पार्षदों की टीम व निगम के अधिकारियों ने की. जरूरी निर्देश भी दिया. वार्ड 13 के पार्षद राजीव कुमार ने बताया कि प्रतिनियुक्त कर्मियों की संख्या कम देखी. उनकी माने तो, महिलाओं की संख्या 14 व 24 सफाई कर्मचारी ड्यूटी पर थे. पार्षद ने कहा कि नगर प्रबंधक से हराही तालाब पर काम कर रहे सफाई कर्मियों की जीओ टैग फोटो मांगी गई है. उसी आधार पर कर्मियों का भुगतान हो सकेगा. बता दें कि सुबह छह बजे से दोपहर दो बजे तक तीनों जोन मिलाकर 35 सफाई कर्मचारी की ड्यूटी लगाई गई है. जोन एक से 15, जोन दो से 10 तथा जोन तीन से 10 मानव बलों से काम कराने का दायित्व स्वास्थ्य प्रभारी श्याम दास को दिया गया है. सहायक लोक स्वच्छता एवं अपशिष्ट प्रबंधन पदाधिकारी निखिल चौरसिया सुबह छह बजे 10 बजे तक तथा सुबह 10 बजे से दोपहर दो बजे तक नगर प्रबंधन रवि अमरनाथ कार्यों का पर्यवेक्षण कर रहे हैं. वरीय प्रभार उपनगर आयुक्त मो. फिरोज को दिया गया है. सफाई का मुआयना करने पहुंचे अधिकारियों में उपनगर आयुक्त मो. फिरोज, नगर प्रबंधक रवि अमरनाथ, सहायक लोक स्वच्छता पदाधिकारी निखिल चौरसिया, एइ सउद आलम, जेड उदयनाथ झा, स्वास्थ्य प्रभारी श्याम दास, जोन प्रभारी गौतम राम, राकेश कुमार, धर्मेंद्र मिश्र, जमादार संतोष राम, राजन राम के साथ पार्षदों में राजीव कुमार, मुकेश महासेठ, रियासत अली, राकेश पासवान, विकास चौधरी, रवि कुमार आदि शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version