13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Darbhanga News: दशहरा के बीच ही छठ की तैयारी को लेकर गंभीर हुआ नगर निगम

Darbhanga News:लोक आस्था का महापर्व छठ में स्वच्छता की कवायद निगम प्रशासन शुरू कर दी है. स्वच्छ जल में व्रती सूर्यदेव को अर्घ्य अर्पित कर सकेंगे, दशहरा के बीच ही इसकी तैयारी में अभी से जुट गया है.

Darbhanga News: दरभंगा. लोक आस्था का महापर्व छठ में स्वच्छता की कवायद निगम प्रशासन शुरू कर दी है. स्वच्छ जल में व्रती सूर्यदेव को अर्घ्य अर्पित कर सकेंगे, दशहरा के बीच ही इसकी तैयारी में अभी से जुट गया है. छठ के लिए चिन्हित तालाबों से जलकुंभी निकालने का आदेश नगर आयुक्त राकेश कुमार गुप्ता ने जारी किया है. शत-प्रतिशत जलकुंभी निकालने के लिये डेडलाइन भी निर्धारित कर दिया है. 25 अक्तूबर तक चिन्हित तालाबों से जलकुंभी निकालना सुनिश्चित करने के लिये कहा है. जोन वार अभियंताओं को आवंटित क्षेत्राधीन जलकुंभी निकलवाने की जिम्मेवारी दी है. तीनों सहायक अभियंताओं को पर्यवेक्षण का कार्यभार सौंपा है. वार्ड एक से 24 व 25 से 48 तक के प्रभार में सहायक लोक स्वच्छता एवं ठोस अपशिष्ट प्रबंधन पदाधिकारी होंगे. इन कार्यों के वरीय प्रभारी उपनगर आयुक्त जय कुमार व मो. फिरोज होंगे.

जोनवार अभियंताओं की बांटी ड्यूटी

जलकुंभी से पटे तालाबों की सफाई के लिए जोनवार अभियंताओं की ड्यूटी लगायी गई है. जेइ उदयनाथ झा, जितेंद्र कुमार व सुनील कुमार सिंह जोन प्रभारियों व जमादारों से जोनवार समन्वय स्थापित कर दिये आदेश को सुनिश्चित करायेंगे. जोन एक में कार्य का पर्यवेक्षण एइ सउद आलम, जोन दो में एइ ज्योति रानी व जोन तीन में एइ चेतन आनंद करेंगे. कार्यों का प्रभार वार्ड एक से 24 तक सहायक लोक स्वच्छता एवं ठोस अपशिष्ट प्रबंधन पदाधिकारी शांति रमण तथा वार्ड 25 से 48 तक निखिल चौरसिया को दिया है.

इन घाटों पर होता लोक आस्था का महापर्व छठ

नगर के करीब-करीब सभी छोटे-बड़े तालाबों व बागमती नदी के दोनों किनारों पर छठ करते हैं. घाटों की संख्या 100 के करीब है. इसमें हराही, दिग्घी, मिर्जा खां तालाब, गंगासागर, मोती महल, श्यामा मंदिर, नरगौना पोखर, प्रधान पोखर, लक्ष्मीसागर पोखर, धरमपुर, छठ्ठी पोखर, मंठ पोखर, गेना पोखर, नयकी पोखर, नेपाली कैंप, गणेश मंदिर पोखर, मिठ्ठू मिस्त्री, नवटोलिया पोखर, चूनाभट्ठी दुर्गा मंदिर, मौलागंज घाट पोखर, अलीनगर गोपाल साह पोखर, पासवान टोला, नवटोलिया पोखर, गुमटी के पार दुर्गा मंदिर, नाई पोखर, बेलादुल्लाह, नीम पोखर, चित्रगुप्त पोखर, खर्गा पोखर, पटवा पोखर, कटहल बन्नी, भवता घाट, कबड़ाघाट, पंचानाथ, फतेश्वरनाथ घाट, सतीस्थान, बद्रीनारायण, राघा कृष्ण, साहु पोखर, राजारामधनी मंदिर, मुरली मनोहर घाट, इमली घाट, चन्देल घाट, हजारीनाथ मंदिर, प्रधान घाट, रानी सती घाट, कंकाली मंदिर, विलट महथा, बंगाली पोखर, गंगवारा, कटरहिया, नवरत्न, विघाबाबू, पटवा पोखर, बल्लो पोखर, तमौली घाट, नुनू सहनी, कालीस्थान, जितु गाछी, फुलबाड़ी, वृंदावन, नयका पूल घाट, ब्रहमस्थान, बाजितपुर, किलाघाट, महदौली, रामबाग, रामजानकी मंदिर, बढ़ई टोला, पूरब भिंडा, सकवा टोला, खरकट्टा, सहनी घाट, मठ टोली, सीएम आर्ट कॉलेज घाट, भोला साह पोखर, मतरंजन, नर्स क्वाटर घाट, मदमदिया पोखर, गामी, जिला स्कूल, सैदनगर काली स्थान, अभण्डा, जेल परिसर, दारूभट्टी कचहरी पोखर, बिजली बोर्ड कार्यालय, मंहथ, शाहगंज, पोखरिया, लक्ष्मीपुर, मिनर्वा, राय साहब, रामटोली, नवटोलिया, रामजानकी, महादेव मंदिर, कबिलपुर पोखर, केएम टैंक, बाबू साहेव, भूतनाथ मंदिर, सुराही, बलूआही, भईया पोखर के नाम शामिल हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें