दरभंगा. आरजी कर कॉलेज कोलकाता में महिला चिकित्सक की दुष्कर्म के बाद हत्या तथा अस्पताल में तोड़फोड़ के विरोध में आइएमए के आह्वान पर शनिवार की सुबह 11.30 बजे जुलूस निकाला गया. इसमें चिकित्सक, मेडिकल रिप्रेजेंटेटिव, फार्मासिस्ट, यूजी एवं पीजी छात्र-छात्राएं सहित आमजन शामिल हुए. जुलूस डीएमसीएच के इमरजेंसी से होते हुए कर्पूरी चौक जाकर पुनः मेडिकल कैंपस पहुंचा. इसके पूर्व आइएमए के वरिष्ठ सदस्य, डीएमसीएच अधीक्षक डॉ अलका झा, मेडिकल कॉलेज के विभिन्न विभागों के विभागाध्यक्ष आदि ने विचार रखा. वक्ताओं ने छात्रा की बलात्कार के बाद हत्या पर आक्रोश व्यक्त करते हुए न्याय की मांग की. जुलूस में दौरान छात्र और डॉक्टर वी वांट जस्टिस, हम नहीं भीख मांगते अधिकार मांगते, कार्यस्थल पर सुरक्षा दो आदि नारे लगाये. प्रदर्शन में कई वरीय चिकित्सकों ने भी भाग लिया. इनमें डीएमसीएच के पूर्व अधीक्षक डॉ हरिशंकर मिश्रा, आइएमए के पूर्व अध्यक्ष डॉ सुशील कुमार, आंख विभाग के अध्यक्ष डॉ आसिफ शाहनवाज, टीवी चेस्ट के विभागाध्यक्ष डॉ मोहन पासवान, सर्जरी के विभागाध्यक्ष डॉ अनिल कुमार, मेडिसिन के विभागाध्यक्ष डॉ उमेश चंद्र झा, शिशु रोग विभागाध्यक्ष डॉ अशोक कुमार, वरिष्ठ स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ रूही यासमीन, स्त्री एवं शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ ओम प्रकाश आदि शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है