डीएमसीएच के सर्जरी बिल्डिंग में चिकित्सक व परिजनों के बीच मारपीट
मंगलवार की देर रात डीएमसीएच के सर्जरी विभाग में परिजन व डॉक्टर के बीच मारपीट हो गयी.
दरभंगा. मंगलवार की देर रात डीएमसीएच के सर्जरी विभाग में परिजन व डॉक्टर के बीच मारपीट हो गयी. बेंता थाना की पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस का कहना है कि गिरफ्तार तीनों नशे की हालत में थे. ब्रेथ एनालाइजर मशीन से जांच से इसकी पुष्टि हुई. इस संबंध में डीएमसीएच के डॉ अंकित कुमार के आवेदन पर थाना में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. इसमें नशे की हालत में महिला डॉक्टर को अनाप- शनाप बोलने सहित सरकारी काम में बाधा डालने का आरोप लगाया गया है. गिरफ्तार किए गए आरोपियों में बहादुरपुर थाना के सलहा गांव के कैलाश ठाकुर एवं उनके भाई शंकर ठाकुर बताए गये हैं. वहीं एक अन्य आरोपित चक्का गांव का प्रकाश चौधरी बताया जा रहा है. 65 वर्षीय उषा देवी की इलाज को लेकर डीएमसीएच में भर्ती कराया गया था. महिला का ऑपरेशन होना था. इसी बीच उषा देवी की तबीयत बिगड़ने लगी. डॉक्टर ने मंगलवार को ऑपरेशन करने से मना कर दिया. दवा लाने के लिए कहने पर डॉक्टर और कैलाश ठाकुर के बीच कहासुनी होने लगी. दोनों के पक्षों के बीच तनाव बढ़ गया. मामले को लेकर बेंता थानाध्यक्ष को सूचना दी गई. पुलिस पहुंच कर तीनों परिजनों को थाने ले गयी. बेंता थानाध्यक्ष हरेंद्र कुमार ने बताया कि तीनों आरोपितों को नशे में पाए जाने और सरकारी काम में बाधा डालने को लेकर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. पुलिस की ओर से आगे की कार्रवाई की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है