दरभंगा. पॉक्सो एक्ट से संबंधित एक मामले में न्यायालय के आदेश के बावजूद गवाही देने न्यायालय नहीं आने वाले डीएमसीएच की डॉ खुशबू कुमारी और महिला थाना की पूर्व थानाध्यक्ष सह अनुसंधानकर्ता नुसरत जहां के विरुद्ध अदालत ने वारंट जारी करने का आदेश दिया है. विशेष न्यायाधीश प्रोतिमा परिहार की अदालत ने यह आदेश दिया है. महिला थाना के एक मामले में पॉक्सो केस के तीन अभियुक्त काराधीन हैं और दो जमानत पर बाहर हैं. सूचना देने के बावजूद ससमय गवाही देने के लिए प्रस्तुत नहीं होने को लेकर अदालत ने डॉ खुशबू कुमारी और नुसरत जहां के विरुद्ध वारंट जारी करने का आदेश दिया है. विदित हो कि पटना उच्च न्यायालय ने इस मामले को दो माह के अन्दर ट्रायल सम्पन्न करने का आदेश दिया है. उक्त आदेश को देखते हुए मुकदमा के ट्रायल में अभियोजन की गवाही चल रही है. अदालत द्वारा गवाही के लिए जारी सम्मन के बावजूद अनुसंधानकर्ता और चिकित्सक गवाही देने ससमय अदालत नहीं आये. इसे लेकर दोनों सरकारी गवाहों के विरुद्ध वारंट जारी करने का आदेश अदालत ने दिया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है