Darbhanga News: दरभंगा ऑडिटोरियम में बच्चे सीख रहे मूर्ति बनाने की कला

Darbhanga News:दो दिवसीय मूर्तिकला कार्यशाला का शुभारंभ दरभंगा प्रेक्षागृह में एडीएम राकेश रंजन, कुमार प्रशांत एवं जिला कला एवं संस्कृति पदाधिकारी चंदन कुमार ने दीप जलाकर किया.

By Prabhat Khabar News Desk | February 3, 2025 10:51 PM
an image

Darbhanga News: दरभंगा. कला, संस्कृति एवं युवा विभाग की ओर से दो दिवसीय मूर्तिकला कार्यशाला का शुभारंभ दरभंगा प्रेक्षागृह में एडीएम राकेश रंजन, कुमार प्रशांत एवं जिला कला एवं संस्कृति पदाधिकारी चंदन कुमार ने दीप जलाकर किया. कार्यशाला में लगभग 60 बच्चों की भागीदारी रही. बच्चों को प्रशिक्षण के साथ मूर्तिकला संबंधित किट दिया गया. कार्यशाला का उद्देश्य बच्चों को मूर्तिकला से परिचित कराना एवं इसके प्रति उनमें जिज्ञासा पैदा करना है. कार्यशाला में प्रशिक्षक के तौर पर जगदीश पंडित (दरभंगा), मुकेश कुमार और धनंजय (पटना) सहभागिता दे रहे हैं. बच्चों को प्रशिक्षक मूर्ति कला की जानकारी दे रहे हैं. अधिकारियों ने ट्रेनरों को सम्मानित किया. अधिकारियों ने कहा कि कला सीखने की कोई उम्र नहीं होती है. कार्यशाला मंगलवार की शाम चार बजे संपन्न होगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version