13.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Darbhanga News: आरडीडीइ से बच्चों ने कहा, कुछ विषयों की अबतक शुरू नहीं हुई पढ़ाई

Darbhanga News: प्लस टू राजकीय उच्च विद्यालय कोलहंटा पटोरी का शनिवार को क्षेत्रीय शिक्षा उपनिदेशक सह प्रभारी प्राचार्य सत्येंद्र कुमार ने निरीक्षण किया.

Darbhanga News: हनुमाननगर. प्लस टू राजकीय उच्च विद्यालय कोलहंटा पटोरी का शनिवार को क्षेत्रीय शिक्षा उपनिदेशक सह प्रभारी प्राचार्य सत्येंद्र कुमार ने निरीक्षण किया. कक्षा में जाकर बच्चों से बातें की. बच्चों से नियमित रूप से कक्षा में उपस्थित रहने को कहा. बताया कि शिक्षा से ही भविष्य बनेगा. इस दौरान बच्चों ने कुछ विषयों की पढ़ाई नहीं होने की शिकायत की. कहा कि सत्र के छह माह बीत जाने के बाद भी पढ़ाई शुरू नहीं हुई है. बच्चों ने ड्रेस एवं साइकिल का पैसा अबतक नहीं मिलने की भी शिकायत की. प्रभारी प्राचार्य ने बच्चों को नियमित रूप से विद्यालय आकर मन लगाकर पढ़ने को कहा. मासिक परीक्षा चलने से ग्यारहवीं में बच्चों की उपस्थिति ठीक-ठाक मिली. कक्षा नौ में भी बच्चे थे. बारहवीं में बच्चों की उपस्थिती नगण्य पायी गयी. वर्ग संचालन प्रभारी हेमंत कुमार ने प्राचार्य को बताया कि दसवीं एवं बारहवीं का परीक्षा फार्म भरा जा चुका है. इस कारण उपस्थिति कम है.

शिक्षकों को दिया समय से सिलेबस पूरा करने का टास्क

आरडीडीइ ने बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने के साथ अपने व्यवहार से बच्चों को प्रेरित करने का निर्देश दिया शिक्षकों को दिया. समय से सिलेबस पूरा करने को कहा. कहा कि जो ही बच्चे नियमित आते हैं, उन्हें ऐसी शिक्षा दें कि भविष्य में वे अपने साथ आपका नाम भी रौशन करें.

ग्रामीणों ने आरडीडीइ के सामने स्कूल की समस्या को रखा

आरडीडीइ के आने की खबर सुनकर विद्यालय पर पहुंचे मुखिया प्रतिनिधि धीरज कुमार, सरपंच प्रतिनिधि राधेश कुमार, अधिवक्ता त्रिपुरारी नारायण शर्मा, वार्ड सदस्य सर्वेश कुमार, रामपति चौधरी आदि ने स्कूल में चहारदीवारी नहीं हाेने से उत्पन्न परेशानी को आरडीडीइ के समक्ष रखा. वर्ग में छात्रों की कम उपस्थिति एवं सभी विषयों की पढ़ाई नहीं होने की बात कही. साथ ही प्रभारी प्राचार्य होने के नाते महीने- दो महीने पर स्कूल आने का आरडीडीइ से आग्रह किया. आरडीडीइ ने सभी समस्या के जल्द समाधान का आश्वासन दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें