चूल्हे से उड़ी चिंगारी से झोपड़ी खाक
राघोपुर दक्षिणी पंचायत के गैना टोल में गुरुवार को आग लगने से एक घर जलकर राख हो गया.
मनीगाछी. राघोपुर दक्षिणी पंचायत के गैना टोल में गुरुवार को आग लगने से एक घर जलकर राख हो गया. साथ ही झुलसने से एक बकरी मर गयी. हल्का कर्मचारी मुकेश कुमार ने बताया कि आग लगने की सूचना मिलने पर घटना का जायजा लिया. नेहरा थाना पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंची. बताया जाता है कि नशीम की पत्नी रहीमा घर में खाना बनाने के बाद चूल्हे की आग बुझाना भूल गयी. दोपहर में तेज हवा चलने से चूल्हे से चिंगारी उड़कर रहीमा की झोपड़ी में आग लग गयी. जबतक लोग आग पर काबू पाते, घर जलकर राख हो चुका था. इस घटना में घर में रखे खाने-पीने के सामान, कपड़े आदि जलकर राख हो गये. साथ ही एक बकरी की भी झुलसने से मौत हो गयी है. इस संबंध में सीओ रविकांत ने बताया कि अगलगी की घटना में सरकारी स्तर से जो भी सहायता मिलती है, वह पीड़ित परिवार को दी जाएगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है