बेनीपुर. बहेड़ा थाना क्षेत्र के विभिन्न गांव के बंद घरों में चोरी की घटना आम हो गयी है. इससे क्षेत्र के लोग दहशत में हैं. चोरों का मनोबल इतना बढ़ गया है कि अब चोरी के बाद चोर ने उस घर में आगजनी भी शुरू कर दी है. इससे लोगों में और अधिक दहशत गहरा गया है. इस तरह की घटना गुरुवार को नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड नौ बसुहाम गांव में सामने आयी. यहां एक साथ दो घरों में घटना को अंजाम देकर चोरों ने एक घर को आग के हवाले कर दिया. इस अगलगी में गृहस्वामी के तीन कमरे जल गये. जानकारी के अनुसार ओम प्रकाश झा के घर से जमीन के कागजात, जेवर, फूल व पीतल के बर्तन, कीमती कपड़े सहित अन्य महंगे सामान के चोरी होने की जानकारी दी गयी है. वहीं अरुण लाल दास के घर से लाखों के जेवरात चुराकर चोरों ने घर में आग लगा दी. पीड़ित अरुण कुमार ने बताया कि लगभग पांच लाख के जेवरात व अन्य सामान की चोरी हुई है. उसके बाद चोरों ने बिछाबन में आग लगा दी. यह आग रातभर में धीरे-धीरे तीन कमरों में फैल गयी. दिन के लगभग 11 बजे घर से धुआं उठते देख पड़ोसी द्वारा सूचना गृहस्वामी, पुलिस तथा अग्निशामक विभाग को दी गयी. सूचना पर अग्निशमन की गाड़ी पहुंची. आग बुझायी. वहीं बहेड़ा पुलिस भी घटना पर पहुंचकर मामले की जांच की. थानाध्यक्ष से संपर्क करने की कोशिश की गयी, परंतु उन्होंने मोबाइल रिसीव नहीं किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है