दो सगे भाई के घरों का ताला तोड़ चोरों ने उड़ाया नकद समेत लाखों का सामान

धेरुख में दो सगे भाई के घर का ताला तोड़ कर नकद सहित लाखों के जेवरात व अन्य सामान चुरा लिये.

By Prabhat Khabar Print | June 30, 2024 10:56 PM

बेनीपुर. शनिवार की रात चोरों ने नगर परिषद वार्ड 28 धेरुख में दो सगे भाई के घर का ताला तोड़ कर नकद सहित लाखों के जेवरात व अन्य सामान चुरा लिये. इसे लेकर पीड़ित शिक्षक किशोर कुमार ने थाना में आवेदन दिया है. कहा है कि वैशाली जिले के महुआ प्रखंड के लालगंज में वे शिक्षक हैं. वहीं पूरे परिवार के साथ रहते हैं. घर पर वृद्ध मां रहती थी, लेकिन बीमार होने के कारण उन्हें भी कुछ दिनों के लिए साथ लेकर चले गये. लगभग एक माह से घर बंद था. इसका फायदा उठाते हुए शनिवार की रात चोरों ने मुख्य दरवाजा का ताला तोड़ कर आंगन में प्रवेश किया. घर का ताला तोड़ कर अंदर घुसे तथा गोदरेज, ट्रंक तथा बख्शा को तोड़ कर नकद 14 हजार समेत आठ लाख के जेवरात व अन्य कीमती सामान चुरा लिये. इसके बाद चोरों ने उनके भाई नरेंद्रनाथ मिश्र के घर को भी निशाना बनाया, लेकिन वहां कोई खास सफलता नहीं मिली. घटना की सूचना मिलते ही सपरिवार वैशाली से गांव पहुंचे. इस संबंध में थानाध्यक्ष चंद्रकांत गौरी ने घटना की पुष्टि की. बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है. बहेड़ा थाना क्षेत्र के विभिन्न गांवों में आए दिन बंद घरों का ताला तोड़कर चोरी की घटना में तेजी से इजाफा होने लगी है. बंद घरों का ताला तोड़ कर चोरी की घटना को अंजाम देने वाली गिरोह के सक्रिय होने से लोगों में दहशत दिखने लगा है. एक सप्ताह पूर्व 22 जून को रमौली पंचायत के बेलौन निवासी सुरेश झा के बंद घर का ताला तोड़कर चोरों ने 50 हजार नकद सहित लाखों के जेवरात चोरी कर ली थी. इसके उद्भेदन के नाम पर बहेड़ा पुलिस का हाथ अभी तक खाली ही है. इसी बीच 29 जून की रात नगर परिषद क्षेत्र के धेरुक निवासी शिक्षक किशोर कुमार के घर चोरों ने घटना को अंजाम देकर पुलिस के सामने एक और चुनौती खड़ी कर दी है. स्थानीय लोगों का कहना है कि मामले का उद्भेदन नहीं किए जाने के कारण अपराधियों का मनोबल काफी बढ़ गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version