18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शांतिपूर्ण माहौल में चुनाव संपन्न कराने के लिए पुलिस प्रशासन अलर्ट

मधुबनी संसदीय क्षेत्र में चुनाव शांतिपूर्ण माहौल में कड़ी सुरक्षा-व्यवस्था के बीच कराने को लेकर पुलिस प्रशासन पूरी तरह अलर्ट है.

केवटी. मधुबनी संसदीय क्षेत्र में चुनाव शांतिपूर्ण माहौल में कड़ी सुरक्षा-व्यवस्था के बीच कराने को लेकर पुलिस प्रशासन पूरी तरह अलर्ट है. व्यापक सुरक्षा-व्यवस्था के बीच केवटी विधानसभा क्षेत्र के 305 बूथों पर सोमवार की सुबह सात बजे से शाम छह बजे तक तीन लाख चार हजार 192 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. पूरे विधानसभा क्षेत्र को सुरक्षा की दृष्टि से 31 सेक्टर में बांटा गया है. प्रखंड नियंत्रण कक्ष केवटी के सभागार में बनाया गया है. यहां मोबाइल नंबर 9431818554 पर मतदान में किसी तरह की गड़बड़ी होने पर लोग शिकायत दर्ज करा सकते हैं. वहीं 192 अति संवेदनशील तथा 113 संवेदनशील बूथ बनाये गये हैं. प्रत्येक बुथ पर चार/ एक के तर्ज पर सुरक्षा बलों की तैनाती गयी है. इसके अलावा केंद्र से आये विभिन्न कंपनी के सुरक्षा बल के जवान, पेट्रोलिंग बूथों पर तैनात रहेंगे. वहीं मुख्यालय के समीप सीएचसी केवटी-रनवे में मेडिकल कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है, जो 21 मई तक 24 घंटे चालू रहेगा. मेडिकल कंट्रोल रूम का मोबाइल नंबर 8544421311 पर संपर्क कर मेडिकल सुविधा लिया जा सकता है. मतदान के दिन विधानसभा क्षेत्र में निर्बाध बिजली उपलब्ध कराने को लेकर विभागीय कनीय अभियंता कमलेश कुमार ने सभी फीडर में मानव बल को प्रतिनियुक्त कर रखा है. इन मानव बलों को विद्युत आपूर्ति हमेशा बहाल रखने में सहयोग करने का निर्देश दिया गया है. वहीं विद्युत की समस्या उत्पन्न होने पर जेइ विद्युत प्रशाखा केवटी कमलेश कुमार के मोबाइल नंबर 7763814972 तथा जेइ खिरमा के मोबाइल नंबर 9264440813 पर संपर्क किया जा सकता है. मतदान समाप्त होने के बाद 305 बूथों के इवीएम को व्यापक सुरक्षा व्यवस्था के बीच मधुबनी के आरके कालेज में बने वज्रगृह में संग्रहण किया जायेगा. जिला उप समाहर्ता बनाये गये सुपर जोनल पदाधिकारी केवटी. मधुबनी संसदीय क्षेत्र के केवटी विधानसभा में शांतिपूर्ण माहौल में निष्पक्ष व भयमुक्त मतदान कराने को लेकर जिला प्रशासन ने सुपर जोनल पदाधिकारी को प्रतिनियुक्त किया है. जिला उप समाहर्ता सह जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी को सुपर जोनल पदाधिकारी बनाया गया है. क्षेत्र में गड़बड़ी होने की शिकायत इनके मोबाइल नंबर 9939996212 पर मतदाता कर सकते हैं. इसके अलावा कहीं गड़बड़ी होने पर केवटी थाना मोबाइल नंबर 9431822492, रैयाम थाना 9431822509 तथा कमतौल थाना 9431822502 नंबर पर भी लोग शिकायत कर सकते हैं. सहायक निबंधक पदाधिकारी सह बीडीओ रूखसार ने बताया कि सोमवार को भयरहित वातावरण व शांतिपूर्ण माहौल में व्यापक सुरक्षा-व्यवस्था के बीच मतदान कराया जाएगा. उपद्रवी तत्वों से सख्ती से निबटा जायेगा. उन्होंने मतदाताओ से पहले मतदान फिर जलपान करने की अपील की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें