चुनावकर्मियों का दूसरा प्रशिक्षण तीन मइ से

समस्तीपुर एवं दरभंगा संसदीय क्षेत्र में 13 मई को मतदान होगा. मतदान के शांतिपूर्ण, पारदर्शी एवं निष्पक्ष रूप से संपन्न कराने के लिए चुनाव कार्य में प्रतिनियुक्त मतदान कर्मियों, पदाधिकारियों का द्वितीय प्रशिक्षण दो पाली में तीन मई से प्रारंभ होगा.

By Prabhat Khabar News Desk | April 27, 2024 11:26 PM

दरभंगा. समस्तीपुर एवं दरभंगा संसदीय क्षेत्र में 13 मई को मतदान होगा. मतदान के शांतिपूर्ण, पारदर्शी एवं निष्पक्ष रूप से संपन्न कराने के लिए चुनाव कार्य में प्रतिनियुक्त मतदान कर्मियों, पदाधिकारियों का द्वितीय प्रशिक्षण दो पाली में तीन मई से प्रारंभ होगा. 03 घंटे के प्रशिक्षण की प्रथम पाली सुबह 9.30 से एवं दूसरी पाली दोपहर 1.30 बजे से होगी. प्रशिक्षण में सामान्य निर्वाचन प्रक्रिया, ईवीएम संचालन एवं उनके कर्तव्यों के निर्माण संबंधित प्रशिक्षण दिया जाएगा. जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम स्तर से जारी पत्र के अनुसार 03 मई को दरभंगा प्रेक्षागृह में सेक्टर, जोनल मजिस्ट्रेट, जोनल पुलिस पदाधिकारी को प्रशिक्षण दिया जाएगा. गौडाबौराम, बेनीपुर एवं अलीनगर विधानसभा क्षेत्र के लिए प्रतिनियुक्त पोलिंग पार्टी को क्रमशः जिला स्कूल, एमएल एकेडमी, शफी मुस्लिम केंद्र पर प्रशिक्षण दिया जाएगा. दरभंगा ग्रामीण, दरभंगा एवं हायाघाट विधानसभा क्षेत्र की पोलिंग पार्टी को इन्हीं तीन केंद्रों पर छह मई को प्रशिक्षण दिया जाएगा. कुशेश्वरस्थान, बहादुरपुर विधानसभा क्षेत्र के लिए प्रतिनियुक्त कर्मियों व माइक्रो आब्जर्वर का प्रशिक्षण भी इन्हीं तीन केंद्र पर सात मई होगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version