15.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दो घंटे की बारिश में पानी – पानी हुआ शहर, लोगों को उठानी पड़ी परेशानी

गुरुवार को दो घंटे की बारिश में पूरा शहर पानी- पानी हो गया. डीएमसीएच सहित प्रमुख चौक- चौराहों पर जलजमाव से राहगीरों की मुश्किलें बढ़ गयी.

दरभंगा. गुरुवार को दो घंटे की बारिश में पूरा शहर पानी- पानी हो गया. डीएमसीएच सहित प्रमुख चौक- चौराहों पर जलजमाव से राहगीरों की मुश्किलें बढ़ गयी. आसमान में एकाएक काले-काले बादल छा जाने से दिन में ही शाम का अहसास होने लगा. कम दृश्यता के कारण चालकों को लाइट जलाकर गाड़ी चलानी पड़ी. सुबह करीब आठ बजे से हवा के साथ झमाझम बारिश होने से सड़कों पर पानी जम गया. पैदल चलना भी लोगों को मुश्किल हो रहा था. कई माेहल्ले में बारिश के दौरान बिजली गुल रही. अंधकार के मद्देनजर लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा. बिजली आपूर्ति होने के बाद स्थिति सामान्य हो सकी. प्रतिकूल मौसम के कारण जरूरमंद ही बाहर निकले. जो बाहर निकल गये थे, वे भींगते हुये कार्यस्थल पर पहुंचे. गरज के साथ बारिश एवं तेज हवा के कारण लोगों ने सामान्य कार्य के लिये घर से निकलने से परहेज किया. दोपहर 12.30 बजे के बाद बारिश बंद हुई. मौसम के बदलाव से लोगों ने राहत महसूस की. बारिश से मौसम सुहाना हो गया. तेज हवा के साथ हुई बारिश से लोगों को हल्की ठंड महसूस होने लगी. इससे पहले लोग गर्मी से बेचैन थे. सबसे अधिक समस्या बुजुर्ग व बीमार को हो रही थी, एसी व कूलर भी फेल हो रहे थे. मालूम हो कि मई माह में ही दिन का तापमान 40 डिग्री को पार कर गया था. जबकि मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार पिछले साल जून में इतना तापमान रहता था. इसी बीच गुरुवार को मौसम के बदले मिजाज से लोगों ने राहत महसूस किया. मौसम खुशनुमा होने से बच्चों ने खूब मस्ती की. शहर का ड्रेनेज सिस्टम सही नहीं रहने के कारण थोड़ी सी बारिश में ही जगह-जगह सड़कों पर जलजमाव हो गया. दरभंगा टावर, नगर निगम कार्यालय के निकट, उर्दू, लालबाग, पुरानी मुंशफी, सैदनगर आदि इलाके में जलजमाव देखा गया. इससे आवागमन में लोगों को काफी दिक्कत हुई. खासकर वाहन चालकों को परेशानी का सामना करना पड़ा. नालाविहीन सड़कों पर विशेषकर जलजमाव देखा गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें