15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

निशान शोभा यात्रा से श्यामा बाबा के रंग में रंग गया पूरा शहर

श्रीखाटू श्याम मंडल के 49वें बसंत महोत्सव के दूसरे दिन शुक्रवार को विशाल निशान शोभा यात्रा निकाली गयी.

दरभंगा. श्रीखाटू श्याम मंडल के 49वें बसंत महोत्सव के दूसरे दिन शुक्रवार को विशाल निशान शोभा यात्रा निकाली गयी. रंग-बिरंगे परिधानों में श्याम बाबा के चरणों में 1751 निशान प्रेमियों ने समर्पित किया. सुबह नौ बजे जीतूगाछी अवस्थित श्यामा बाबा के दरबार से यह यात्रा आरंभ हुई. शहर के प्रमुख मार्गों से गुजरते हुए मंदिर प्रांगण वापस पहुंची. श्रद्धालुओं ने हाथों में श्याम बाबा एवं हनुमानजी की ध्वजा ले रखी थी. गाजे-बाजे के संग निकली स यात्रा को देखने के लिए सड़कों पर भक्तों की भीड़ लगी रही. कई स्थानों पर इसमें शामिल श्रद्धालुओं के स्वागत में भक्तों ने पुष्पों की वर्षा भी की. इस दौरान श्याम नाम के जयघोष से वातावरण गूंजता रहा. श्रद्धालुओं के बीच प्रसाद, जल, दूध, फल आदि का वितरण भी किया गया. रंगों की होली खेली गई. रथ पर सवार बाबा श्याम की झांकी का अभिनंदन किया गया. मारवाड़ी महिला मंच की सदस्यों ने श्याम प्रेमियों के लिए अल्पाहार का प्रबंध कर रखा था. इधर, एक दिन पूर्व आरंभ अष्टयाम की पूर्णाहुति की गई. दूसरे दिन बाबा श्याम का नये स्वरुप में अलौकिक शृंगार किया गया. श्रीश्याम रसोई में भंडारे की व्यवस्था में सेवक जुटे रहे. दोपहर से ही प्रेमीगण मंदिर के समक्ष ठप्प-नगारों पर भजन गाते और उस पर झूमते रहे. राजस्थानी भजन और धमाल से वातावरण भक्तिमय हो उठा. के रंगो की बरसात करते रहे. संध्या काल वृंदावन से पधारी सुश्री रिया ब्रजवासी और प्रिया राज के संगीतमय भजनो द्वारा एक शाम बांके बिहारी के नाम कार्यक्रम की प्रस्तुति दी गई. इनके साथ आये सहयोगियों द्वारा कृष्ण-राधा के रूप में रास, नृत्य, भजनों की मनोहारी प्रस्तुति दी गयी. निशान यात्रा के क्रम में सुरक्षा व्यवस्था में पुलिस और प्रशासन के लोग तत्पर रहे. मंडल के मीडिया प्रभारी विनोद कुमार सरावगी ने बताया कि आठ फरवरी को सुबह आठ बजे केशव बैरोलिया के नेतृत्व में श्याम भक्तों के संग मंदिर प्रांगण में श्रीश्याम अखंड ज्योत का पाठ किया जाएगा. इसमें कोई भी व्यक्ति भाग ले सकता है. उसी दिन संध्या सात बजे से ज्योति जागरण के साथ भजनों की अविरल धारा प्रख्यात भजन गायकों द्वारा प्रस्तुत की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें