दरभंगा. शहर के विकास एवं कई महत्वपूर्ण योजनाओं की स्वीकृति के लिए शुक्रवार को विस में सत्तारूढ़ दल के सचेतक सह नगर विधायक संजय सरावगी ने पटना में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाकात की. इस अवसर पर नगर विधायक ने पाग-चादर से मुख्यमंत्री का स्वागत किया एवं उन्हें नववर्ष की बधाई दी. साथ ही कई लंबित योजनाओं से संबंधित ज्ञापन भी सौंपा. नगर विधायक ने बताया कि दरभंगा शहर को जाम से मुक्ति के लिए फ्लाइ ओवर के विस्तारीकरण एवं निर्माण, दरभंगा बस स्टैंड के आधुनिकीकरण और शहर के तीनों तालाबों के सौंदर्यीकरण सहित अन्य विकासात्मक योजनाओं पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से उनकी सकारात्मक बातचीत हुई. मुख्यमंत्री ने प्रमुखता से लंबित योजनाओं के कार्यान्वयन का आश्वासन दिया. कहा कि शहर में भीषण जाम की समस्या दूर करने के लिए लगभग 1600 करोड़ की लागत से आमस-दरभंगा एक्सप्रेस-वे से कर्पूरी चौक डीएमसीएच तक और दरभंगा जंक्शन से लहेरियासराय तक पुल निर्माण निगम द्वारा फ्लाइ ओवर निर्माण का डीपीआर तैयार जा चुका है. दरभंगा जंक्शन से लहेरियासराय तक के फ्लाइ ओवर को लोहिया चौक तक विस्तारित कर डीपीआर को स्वीकृति प्रदान करने का मुख्यमंत्री से आग्रह किया है. वहीं दिल्ली मोड़ स्थित दरभंगा बस स्टैंड की समस्या से भी मुख्यमंत्री को अवगत कराया. कहा कि बस स्टैंड की नारकीय स्थिति है. रात में यात्रियों को ठहरने की व्यवस्था नहीं है. 92 करोड़ की राशि से बस स्टैंड का आधुनिकीकरण किया जाना है. इसके लिए नगर विकास एवं आवास विभाग की एजेंसी बुडको द्वारा डीपीआर बनाकर भेजा जा चुका है, परंतु विभाग द्वारा डीपीआर की प्रशासनिक स्वीकृति नहीं हो पायी है. नगर विधायक ने अतिशीघ्र दिल्ली मोड़ स्थित बस स्टैंड का जीर्णोद्धार कराकर यात्रियों को विश्वस्तरीय सुविधाओं मुहैया कराने का सीएम से अनुरोध किया. विधायक ने शहर के तीनों तालाबों हराही, दिग्घी व गंगासागर को लेकर भी का ध्यान आकृष्ट किया. कहा कि करीब 150 एकड़ में फैले हराही, दिग्घी एवं गंगासागर तालाब मिथिला की धरोहर और दरभंगा की पहचान है. तालाबों का सौंदर्यीकरण एवं इसे आपस में जोड़ना तालाबों के संरक्षण, स्वच्छता एवं पर्यटन की दृष्टि से अति आवश्यक है. सौंदर्यीकरण को लेकर पूर्व में नगर विकास विभाग द्वारा 175 करोड़ की राशि का डीपीआर बनाया गया था, परंतु डीपीआर में वर्णित राशि के स्थान पर प्रति तालाब मात्र 2.5 करोड़ की राशि ही स्वीकृत की गयी. यह राशि तालाबों के सौदर्यीकरण के लिए डीपीआर में उल्लेखित राशि के सामने नगण्य है. सरावगी ने तालाबों के सौंदर्यीकरण को विशेष प्रमुखता देते हुए अधिकारियों को आवश्यक निर्देश देने की मुख्यमंत्री से अपील की. इसके अलावा शुभंकरपुर, रत्नोपट्टी होते हुए निर्माणाधीन दरभंगा एम्स तक जाने वाले पथ के स्थान पर डबल लेन सड़क निर्माण का भी आग्रह किया. उन्होंने कहा कि इस सड़क के निर्माण से निर्माणाधीन एम्स से शहर की दूरी काफी कम हो जायेगी. वहीं पूरे इलाके में समृद्धि आयेगी. रोजगार के नये अवसर बनेंगे. सरावगी ने बताया कि शहर की लंबित योजनाओं को लेकर मुख्यमंत्री गंभीर हैं. उन्होंने अपने प्रधान सचिव एवं बिहार सरकार के पूर्व मुख्य सचिव दीपक कुमार को बुलाकर लंबित योजनाओं के समीक्षा का निर्देश दिया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है