Darbhanga News : आज से छठ पर्व तक दो पालियों में होगी शहर की साफ-सफाई
त्योहारों का मौसम शुरू हो गया है. शहर में इस दौरान बेहतर स्वच्छता के लिए निगम प्रशासन जुट गया है. इसके तहत सोमवार से लोक आस्था के महापर्व छठ की समाप्ति तक दो पालियों में शहर की साफ-सफाई की जायेगी.
दरभंगा
.त्योहारों का मौसम शुरू हो गया है. शहर में इस दौरान बेहतर स्वच्छता के लिए निगम प्रशासन जुट गया है. इसके तहत सोमवार से लोक आस्था के महापर्व छठ की समाप्ति तक दो पालियों में शहर की साफ-सफाई की जायेगी. कूड़ा का उठाव व चूना-ब्लिचिंग का छिड़काव निगम करेगा. दुर्गा पूजा स्थल व पहुंच पथ की विशेष साफ-सफाई होगी. श्रद्धालुओं को माता के दर्शन करने में सुविधा प्रदान करने के लिए टूटे कल्वर्ट व पहुंच पथों को भी दुरुस्त किया जायेगा. पूजा पंडाल के आसपास की खराब लाइटों को ठीक किया जायेगा. सीसीटीवी कैमराें को दुरूस्त करने के साथ पेयजल की व्यवस्था आदि कार्यों के लिए नगर आयुक्त राकेश कुमार गुप्ता ने आदेश जारी किया है. इन कार्यों को सुनिश्चित करने के लिए संबंधित अधिकारियों, अभियंताओं व प्रभारियों को जिम्मेदारी सौंपी है. पहली पाली के लिए सुबह छह बजे से 11 बजे तक तथा दूसरी पाली दोपहर दो बजे से शाम पांच बजे तक का समय निर्धारित किया है. इसके वरीय प्रभार में नगर प्रबंधक रहेंगे.आदेश को तत्काल प्रभाव से लागू करने का निर्देश
दुर्गा पूजा, दीपावली व छठ पर्व के मद्देनजर दो पालियों में विशेष साफ-सफाई का निर्देश नगर आयुक्त ने दिया है. सभी सफाई अधिदर्शक, तीनों जोन प्रभारी एवं रात्रि सफाई प्रभारी, वाहन सह गोदाम प्रभारी को निर्देश देते हुए आदेश तत्काल प्रभाव से लागू होने की बात कही है.पूजन स्थल व पहुंच पथ की नित्य होगी सफाई
दुर्गा पूजन स्थल व पहुंच पथ की नित्य साफ-सफाई कर चूना-ब्लिचिंग का छिड़काव कर्मचारी करेंगे. प्रतिमा विसर्जन से पूर्व संबंधित जल क्षेत्र की साफ-सफाई की जाएगी. विसर्जन के उपरांत प्रतिमा के अवशेष व पूजन सामाग्रियों को निकाला जायेगा. इस कार्य का जिम्मा जोन प्रभारियों व रात्रि सफाई प्रभारी को दिया है. प्रकाश, पेयजल, सीसीटीवी दुरुस्त कराने पर फोकसदुर्गा पूजा तीन अक्तूबर से आरंभ हो रही है. 10 अक्तूबर को महासप्तमी, महाअष्टमी 11 को, महानवमी 11 को तथा विजय दशमी 12 अक्तूबर को होगा. इसे ध्यान में रख कार्यों की जिम्मेदारी संबंधित कर्मियों व विभाग को सौंपी गयी है. साफ-सफाई स्वास्थ्य प्रभारी, जमादार, जोन प्रभारी, रात्रि सफाई प्रभारी दुर्गा पूजा शुरू होने से लेकर समाप्ति तक पूजा स्थल व पहुंच पथ पर दैनिक रुप से कार्य कराएंगे. लोक स्वच्छता एवं ठोस अपशिष्ट पदाधिकारी इसे सुनिश्चित करायेंगे. इइएसएल द्वारा बिजली के खंबों पर लगायी गयी लाइट व हाइमास्ट एवं पूजा पंडालों के इर्द-गिर्द खराब लाइटों को पूजा प्ररंभ होने पहले दुरुस्त करने का आदेश दिया है. एइ व जेइ इसे सुनिश्चित करायेंगे. सही सीसीटीवी व खराब का अद्यतन प्रतिवेदन देने एवं खराब कैमराें को ठीक कराने का दायित्व नगर प्रबंधन, एइ व जेइ को दिया है. क्षतिग्रस्त पुलिया, सड़क, गड्ढों की मरम्मति संबंधित प्राक्कलन समर्पित व अग्रेतर कार्रवाई एइ व जेइ करेंगे. पूजा स्थल व आस-पास के क्षेत्रों में पाइप लीकेज, नियमित जलापूर्ति व्यवस्था बहाल रखने, खराब चापाकलों की मरम्मति सुनिश्चित करने का आदेश पीएचइडी को दिया है. पूजन स्थल के मार्ग को चिन्हित कर अतिक्रमण हटाने का निर्देश धावादल के प्रभारी को दिया गया है. सी एण्ड डी वेस्ट हटाने का भी निर्देश दिया है. दोनों उपनगर आयुक्त भ्रमणशील रह कार्यों का पर्यवेक्षण कर प्रतिवेदन समर्पित करेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है