Darbhanga News: तीन गुनी अधिक राशि पर स्टांप बेचने वाले वेंडर से स्पष्टीकरण

Darbhanga News:तीन गुना अधिक राशि पर स्टांप कालाबाजारी करने वाले मुद्रांक (स्टांप वेंडर) अनुज्ञप्ति धारक वीरेंद्र कुमार मिश्र से मुद्रांक उप समाहर्ता सह डीपीआरओ पंचायत प्रशांत कुमार ने मंगलवार को स्पष्टीकरण पूछा है.

By Prabhat Khabar News Desk | October 8, 2024 10:17 PM

Darbhanga News: दरभंगा. तीन गुना अधिक राशि पर स्टांप कालाबाजारी करने वाले मुद्रांक (स्टांप वेंडर) अनुज्ञप्ति धारक वीरेंद्र कुमार मिश्र से मुद्रांक उप समाहर्ता सह डीपीआरओ पंचायत प्रशांत कुमार ने मंगलवार को स्पष्टीकरण पूछा है. जारी पत्र में कहा है कि 24 घंटे के अंदर संतोषप्रद प्रति उत्तर देना सुनिश्चित करें. अन्यथा की स्थिति में अनुज्ञप्ति रद्द करने के लिए समाहर्ता को पत्र अग्रसारित करने की बाध्यता होगी. मुद्रांक उप समाहर्ता ने कहा है कि समस्तीपुर कल्याणपुर निवासी नीतीश कुमार साह एवं जीएन गंज निवासी सोनू कुमार राय द्वारा दिए गए आवेदन में कहा गया है कि आरोपित, स्टांप का निर्धारित मूल्य से जीएसटी एवं अन्य टैक्स की बात कह कर तीन गुनी अतिरिक्त राशि की मांग करते हैं. अतिरिक्त राशि नहीं देने पर स्टांप जिला अभिलेखागार से उपलब्ध नहीं होने की बात कह कर टाल देते हैं. कहा है कि इसी आलोक में मंगलवार को शिकायतकर्ता के साथ मुद्रांक विक्रेता के कटघरे पर गया. पाया कि शिकायतकर्ता नीतीश डीएमसीएच में किसी कार्य के लिए 100 रुपये का स्टांप दुकानदार से मांगा. दुकानदार ने इसके एवज में 250 रुपये लिया. शिकायतकर्ता सोनू ने 1000 रुपये का तीन स्टांप खरीदना चाहा. स्टांप वेंडर ने उन्हें प्रति स्टांप 3200 रुपये के दर से रुपये देने को कहा. अतिरिक्त राशि के सवाल पर जब सोनू ने इसका कारण जानना चाहा तो वेंडर द्वारा बताया गया कि जीएसटी एवं अन्य टैक्स लगता है. मजबूरी बस सोनू ने स्टांप नहीं खरीदा. इसका वीडियो क्लिप भी तैयार कर लिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version