Darbhanga News: शहर में तालाब घाटों की सफाई अंतिम चरण में

Darbhanga News:लोक आस्था का महापर्व छठ के अब एक सप्ताह से भी कम दिन शेष रह गये हैं. श्रद्धालु सूर्य देव को अर्घ अर्पित करने की तैयारी में जुट गए हैं.

By Prabhat Khabar News Desk | November 2, 2024 10:18 PM
an image

Darbhanga News: दरभंगा. लोक आस्था का महापर्व छठ के अब एक सप्ताह से भी कम दिन शेष रह गये हैं. श्रद्धालु सूर्य देव को अर्घ अर्पित करने की तैयारी में जुट गए हैं. अर्घ अर्पण के लिये स्वच्छ घाट उपलब्ध कराने की दिशा में निगम प्रशासन के स्तर से घाटों की साफ-सफाई युद्ध स्तर पर चल रही है. नगर में तालाब घाटों की साफ-सफाई अंतिम चरण में है. कहीं 10 तो, कहीं 20 फीसदी काम शेष रह गये हैं. वहींं बागमती नदी के पक्के घाटों की सफाई लगभग पूरी कर ली गयी है. इसमें कई घाट ऐसे भी हैं, जो सफाई से अब तक अछूते पड़े हैं. कच्चे घाटों की स्थिति बदतर ही है. पानी उतरने के बाद वहां की जमीन दलदली हो गी है. साथ ही गंदगी पसरी हुई है. इन घाटों पर छठ होने के आसार क्षीण ही नजर नहीं आ रहे हैं. मिर्जा खां ताबा घाट का केवल 10 फीसदी काम शेष रह गया है. घाट में दबे पॉलीथिन आदि कचरे को ढकने के लिये मिट्टी डालने व पानी में बैरिकेडिंग के लिये बांस लगाने का काम शुरु कर दिया गया है. जिला स्कूल परिसर अवस्थित पोखर घाट की सफाई का काम पूर्ण हो गया है. घाट पर फैली पूजन सामाग्री को हटाया जा रहा है. सैदनगर, आरएस टैंक घाट का 20 प्रतिशत ही काम शेष है. केएम टैंक, नाका सात, जेल पोखर, सैदनगर काली मंदिर घाट को स्वच्छ कर दिया गया है. महराजी पुल घाट का काम अंतिम चरण में है. राधा-कृष्ण मंदिर व शिक्षक कॉलोनी घाट की साफ-सफाई 25 प्रतिशत शेष बचा है. साहूजी पोखर के आठ वार्ड भाग से काम पूरा हो गया है. वार्ड नौ की ओर से काम नहीं हो सका है. वार्ड तीन में बेलादुल्ला सरकारी पोखर की सफाई का काम पूरा हो गया है. लोहरसारी पोखर का 90 फीसद काम हो गया है. ह्रदय स्थली में सुमार हराही तालाब से गाद निकाले जाने के बाद भी पहले जैसी ही स्थिति है.

दीपावली पर विर्सजित पूजन सामग्री से पट गये छठ घाट, सफाई में जुटा निगम

दीपावली के बाद विर्सजित पूजन सामाग्री से छठ घाट पट गये हैं. घाटों की चल रही सफाई से जहां घाट चकाचक नजर आने लगे थे, वहां फिर से पानी में तैरते व घाटों पर बिखरी पूजन सामाग्री दिख रही है. लोक आस्था के महापर्व के लिए तैयार किये जा रहे घाटों के लिये कर्मियों ने जितना पसीना बहाया था. उससे दूनी मेहनत कर घाटों की सफाई में पसीना बहाने में जुट गये हैं. घाटों पर पूजन सामाग्रियों को डाल देने से मजदूरों की परेशानी बढ़ गयी है. घाटों पर फैली पूजन सामाग्री को पानी से छाना जा रहा है. जोन प्रभारी गौतम राम, राकेश कुमार, मुन्ना राम अपने-अपने जोन के घाटों की सफाई के बावत मजदूरों को निर्देश करते रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version