20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Darbhanga News: दुर्गा पूजा के पहले दिन साफ-सफाई की निकली हवा

Darbhanga News:विशेष स्वच्छता के लिए छठ पर्व तक शहर की दो पालियों में साफ-सफाई का निर्णय लेनेवाले निगम प्रशासन की हवा शारदीय नवरात्र के पहले ही दिन निकल गयी.

Darbhanga News: दरभंगा. विशेष स्वच्छता के लिए छठ पर्व तक शहर की दो पालियों में साफ-सफाई का निर्णय लेनेवाले निगम प्रशासन की हवा शारदीय नवरात्र के पहले ही दिन निकल गयी. गुरुवार को प्वाइंटों पर कचरे का ढेर लगा रहा. इन ढेर पर मक्खियां भिनभभिनाती नजर आया. कचरा पर मवेशियों की झुंड विचरण कर इधर-उधर फैला वातावरण को दूषित करता रहा. हालांकि दो पालियों में सफाई कर्मियों द्वारा सफाई करने के बावजूद स्थिति नारकीय रही. इसका कारण पहली खेप के बाद कूड़ा का उठाव नहीं होना है. बताया जाता है कि सुबह प्वाइंट से कचरा लेकर निकले वाहनों को डंपिंग ग्राउंड पर कूड़ा डंप करने के लिए जाने से रोक दिया गया. इसी वजह से कई प्वाइंट से कूड़ा को उठाव हो ही नहीं सका. इसमें कुछ प्वाइंट ऐसे रहे, जो पंडाल के समीप हैं. जानकारी के अनुसार डपिंग स्थल के निकट ईंट भट्टा संचालक ने खराब हुई सड़क को ठीक करने के लिए कचरा वाहनों को अंदर जाने से रोक दिया. इस वजह से कचरा लदी गाड़ियां घंटों खड़ी रही.

छह घंटे तक चालक करते रहे इंतजार

पहली खेप कूड़ा उठाव के बाद सुबह नौ बजे से लेकर दोपहर के तीन बजे तक गाड़ी खड़ी कर डंप करने के लिए इंतजार करते रहे. नगर प्रबंधक रवि अमरनाथ के पहुंचने पर किसी तरह बात बनी और इसके बाद वाहनों से कचरा डपिंग स्थल पर गिराया गया. कुछ कचरा से भरे वाहन निगम कार्यालय में पार्क कर दिये गये.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें