दरभंगा. सीएम नीतीश कुमार के 11 जनवरी के प्रस्तावित कार्यक्रम को लेकर हर स्तर से तैयारी हो रही है. कार्यक्रम स्थलों की मरम्मती, सौंदर्यीकरण के अलावा नगर को क्लीन रखने पर काम हो रहा है. शहर को साफ व स्वच्छ रखने के लिए शुक्रवार को नगर निगम सभागार में मेयर अंजुम आरा, उपनगर आयुक्त मो. फिरोज, सहायक लोक स्वच्छता सह अपशिष्ट प्रबंधन पदाधिकारी शांति रमण ने बैठक की.
उपनगर आयुक्त ने जोन प्रभारियों व जमादारों को कई निर्देश दिया. मेयर ने दो पालियों में गली-मोहल्ला से लेकर मुख्य सड़कों की साफ-सफाई करने का निर्देश दिया. जमादारों ने ठेला व ऑटो टीपर खराब रहने की समस्या बतायी. उपनगर आयुक्त ने सभी जमादारों को भ्रमणशील रहकर साफ-सफाई सुनिश्चित कराने के लिए कहा. सीएम के आगमन तक जोन प्रभारियों व रात्रि प्रभारी को सफाई कराने की बात कही.मुख्य सड़कों से हटाये जायेंगे आवारा पशु
मुख्य सड़क किनारे आवारा पशुओं को हटाने के लिए पर्याप्त संख्या में मजदूरों को तैनाती की जायेगी. जमादार अपने वार्ड में फागिंग कराने व रुट लाइनिंग के निकट पड़े ईट-पत्थरों को हटाने, कचरा संग्रह केंद्र तथा डपिंग स्थल पर ससमय कूड़ा का निस्तारण करने के अलावा ट्रैफिक जाम की समस्या उत्पन्न नहीं हो, इसका ध्यान रखेंगे. निर्धारित स्थलों पर पानी के टैंकरों की व्यवस्था करने का आदेश यांत्रिक अभियंता को दिया गया. कार्यों के अनुश्रवण का दायित्व दोनों सहायक लोक स्वच्छता पदाधिकारी को मिला. नगर प्रबंधक रवि अमरनाथ नोडल पदाधिकारी होगे. वरीय प्रभार में उपनगर आयुक्त जय कुमार रहेंगे. बैठक में स्वास्थ्य प्रभारी श्याम दास, जोन प्रभारी गौतम राम, राकेश कुमार, मुन्ना राम, मो. निजामुद्दीन, धर्मेंद्र मिश्र के अलावा जमादार दीपक राम, सुलिंद्र राम, अभिजीत कुमार, मनोज राम, बिंदु राम, जगमोहन राय, संतोष राम, रत्न राम, राजेश पासवान, रंजीत राम, मो नासिर, मो. शहजादे आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है