Darbhanga News: बाढ़ प्रभावितों का हाल जानने आज दरभंगा आ सकते हैं सीएम
Darbhanga News:मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का शुक्रवार को दरभंगा परिभ्रमण कार्यक्रम संभावित है. हवाई मार्ग से से वे यहां आ सकते हैं. इसे लेकर नेहरू स्टेडियम लहेरियासराय परिसर में हेलीपैड निर्माण देर रात तक जारी था.
Darbhanga News: दरभंगा. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का शुक्रवार को दरभंगा परिभ्रमण कार्यक्रम संभावित है. हवाई मार्ग से से वे यहां आ सकते हैं. इसे लेकर नेहरू स्टेडियम लहेरियासराय परिसर में हेलीपैड निर्माण देर रात तक जारी है. सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुख्ता इंतजाम की तैयारी चल रही है. संदिग्धों पर नजर रखने के लिए जगह-जगह जांच अभियान प्रारंभ कर दिया गया है. संभावना जतायी जा रही है कि सुबह लगभग 11 बजे सीएम हेलीकॉप्टर से नेहरू स्टेडियम परिसर स्थित हेलीपैड पर लैंड करेंगे. बाढ़ पीड़ितों के लिए नेहरू स्टेडियम परिसर स्थित इंडोर स्टेडियम, ऑडिटोरियम एवं एसएसपी कार्यालय स्थित नये भवन में ड्राइ फूड एवं अनाज पैकेट बनाये जाने के कार्य का निरीक्षण करेंगे. इसके बाद संभावना है कि बाढ़ प्रभावित क्षेत्र का भी निरीक्षण करेंगे. ड्राइ फूड एवं अनाज पैकेट तैयार कर रहे कर्मियों को अलर्ट रहने को कहा गया है. साफ-सफाई की व्यवस्था चुस्त दुरुस्त की जा रही है. बिहार पुलिस मुख्यालय विशेष शाखा के अपर पुलिस महानिदेशक सुरक्षा व्यवस्था ने सीएम के कल के संभावित कार्यक्रम को लेकर डीएम एवं एसएसपी को पत्र जारी किया है. जारी पत्र में कहा गया है कि मुख्यमंत्री के कार्यक्रम, परिभ्रमण, ठहराव स्थलों पर त्रुटि रहित एवं पुख्ता सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित की जाये. कार्यक्रम एवं ठहराव स्थल पर प्री इवेंट एक्सेस कंट्रोल, स्ट्रीक्ट एक्सेस कंट्रोल, चेकिंग, फ्रिस्किंग, एंटी सपोर्टेड जांच, आरओपी, एरिया डोमिनेशन, रूट लाइनिंग, हेलीपैड, यातायात की समुचित सुरक्षा व्यवस्था के लिए पर्याप्त संख्या में प्रशासनिक पदाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी सहित कर्मियों की तैनाती करें. परिभ्रमण मार्ग में क्यूआरटी की प्रतिनियुक्ति आवश्यक है. कहा गया है कि किसी कारणवश कार्यक्रम के अलावा यदि कार्यक्रम से पहले या बाद में अन्य कोई कार्यक्रम बनता है, इसके लिये सुरक्षा की समुचित व्यवस्था कर ली जाए. सीएम के संभावित आगमन को लेकर तैयारी से संबंधित जानकारी के बाबत पूछे जाने पर डीएम राजीव रोशन ने कहा कि परिभ्रमण कार्यक्रम संभावित है.
मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को लेकर देर रात तक चलती रही हेलीपैड की तैयारी
गौड़ाबौराम. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के शुक्रवार को आगमन को लेकर प्रशासनिक तैयारी लगभग पूरी कर ली गयी है. अचानक मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर गुरुवार की देर रात्रि में बिरौल के खोरा गाछी मैदान में हेलीपैड का निर्माण कराया गया. बताया जाता है कि मुख्यमंत्री हवाई मार्ग से बिरौल 12 बजे दिन में लैंड करेंगे. इसकी जानकारी देते हुए जदयू के जिला उपाध्यक्ष संजीव झा ने बताया कि मुख्यमंत्री खोरा गाछी के मैदान से सड़क मार्ग से कोठराम 12 बजकर 15 मिनट में पहुंचेंगे. वहां बाढ़ राहत कैंप का जायजा लेंगे. उसके बाद मुख्यमंत्री पुनाच में बाढ़ शरणार्थियों से मिलेंगे. फिर वापस पटना के लिए हवाई मार्ग से प्रस्थान कर जायेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है