Darbhanga News: सीएम को पेंटिंग, बुके, शॉल, फूल तथा किसी भी प्रकार का प्रतीक चिह्न देने की अनुमति नहीं

Darbhanga News:सुरक्षा व्यवस्था को लेकर प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारियों को ब्रीफिंग की गयी.

By Prabhat Khabar News Desk | January 9, 2025 11:26 PM

Darbhanga News: दरभंगा. प्रेक्षागृह दरभंगा में डीएम राजीव रौशन व एसएसपी जगुनाथ रेड्डी जलारेड्डी की संयुक्त अध्यक्षता में सीएम की प्रगति यात्रा के दौरान सुरक्षा व्यवस्था को लेकर प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारियों को ब्रीफिंग की गयी. डीएम ने कहा कि सुरक्षा व्यवस्था में प्रतिनियुक्त सभी पदाधिकारी संयुक्त आदेश को अनुपालन करेंगे. कहा कि जिनकी ड्यूटी जहां है, वहीं पर रहेंगे. सभी वरीय पदाधिकारी एक- दूसरे से समन्वय कर लेंगे. बिना पास के किसी को भी अनुमति नहीं होगी. कार्यक्रम स्थल पर पॉलीटिकल पार्टी के लिए गैलरी बनाने का निर्देश सदर एसडीओ एवं एसडीपीओ को दिया. कहा कि सीएम को पेंटिंग, बुके, शॉल, फूल तथा किसी भी प्रकार का प्रतीक चिन्ह देने की अनुमति नहीं है.

कार्यक्रम स्थल के पास होगी पार्किंग की व्यवस्था

डीएम ने अधिकारियों से कहा कि कार्यक्रम स्थल के पास पार्किंग के लिए जगह सुनिश्चित कर लेंगे. संबंधित पदाधिकारी को ट्रैफिक प्लान बना लेने का निर्देश दिया. सिविल सर्जन को सभी जगह एक-एक मेडिकल टीम प्रतिनियुक्त करने का निर्देश दिया. पीएचइडी को पानी, शौचालय आदि को सक्रिय रूप से रखने को कहा. बिजली विभाग को लटके तार को दुरुस्त कर लेने, तालाब में आपदा की टीम प्रतिनियुक्त करने का निर्देश दिया.

विधि व्यवस्था के संपूर्ण प्रभार में रहेंगे एसडीओ एवं एसडीपीओ

कार्यक्रम के दिन कंट्रोल रूम का गठन किया जायेगा. सदर एसडीओ एवं एसडीपीओ विधि व्यवस्था के संपूर्ण प्रभार में रहेंगे. अपर समाहर्ता नीरज कुमार दास एवं नगर पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार चौधरी विधि व्यवस्था के वरीय प्रभार में रहेंगे.

कार्यस्थल से गायब रहने वाले दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी पर होगी कार्रवाई- एसएसपी

एसएसपी जगुनाथ रेड्डी जलारेड्डी ने कहा कि कार्यक्रम के दिन सुबह सात बजे से अपने-अपने प्रतिनियुक्त स्थल पर निश्चित रूप से पहुंचकर सुरक्षा व्यवस्था संधारण करेंगे. कहा कि कर्तव्य से अनुपस्थित रहने वाले दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारियों पर कठोर कार्रवाई की जायेगी. अनावश्यक मोबाइल नहीं चलाना है. बैठक में अपर समाहर्ता नीरज कुमार दास, नगर पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार चौधरी, अपर समाहर्ता अनिल कुमार, सलीम अख्तर, राकेश रंजन, कुमार प्रशांत, उप निदेशक जनसंपर्क सत्येंद्र प्रसाद, एसडीओ सदर विकास कुमार, एसडीपीओ अमित कुमार आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version