CM नीतीश कल दरभंगा को देंगे करोड़ों की सौगात, प्रशासन ने जारी किया रूट प्लान

CM Nitish Pragati Yatra: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 11 जनवरी को दरभंगा जिले में अपनी प्रगति यात्रा के तहत कई बड़े कार्यक्रमों का आयोजन करेंगे.

By Anshuman Parashar | January 10, 2025 8:03 PM
an image

CM Nitish Pragati Yatra: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 11 जनवरी को दरभंगा जिले में अपनी प्रगति यात्रा के तहत कई बड़े कार्यक्रमों का आयोजन करेंगे. इस दिन, वे जिले में करोड़ों रुपये की लागत से चल रही विभिन्न योजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन करेंगे, जो स्थानीय विकास में अहम भूमिका निभाएंगी. मुख्यमंत्री के इस दौरे को लेकर जिला प्रशासन ने कड़ी सुरक्षा व्यवस्था और अन्य तैयारियां की हैं.

मुख्यमंत्री के दौरे की व्यापक तैयारी

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का हेलीपैड पर पहुंचने के बाद कई कार्यक्रमों में हिस्सा लेने का कार्यक्रम है, जिसमें वे दरभंगा के विकास से जुड़ी योजनाओं का जायजा लेंगे. इसके बाद वे जिला मुख्यालय पर कार्यक्रम स्थल पहुंचेंगे. DM राजीव रौशन और SSP जगुनाथ रेड्डी ने तैयारियों का निरीक्षण किया है और सुरक्षा व्यवस्था की पुख्ता योजना बनाई है.

करोड़ों रुपये की योजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन

कार्यक्रम के बारे में DM राजीव रौशन ने कहा कि मुख्यमंत्री का आगमन दरभंगा के लिए एक ऐतिहासिक अवसर है, क्योंकि इस दौरान कई योजनाओं की शुरुआत और उद्घाटन होगा. साथ ही, लोगों को सरकार की योजनाओं के बारे में जानकारी देने के लिए स्टॉल लगाए जाएंगे, ताकि वे समझ सकें कि किस तरह से सरकार उनके जीवन को बेहतर बनाने के लिए काम कर रही है.

मुख्यमंत्री का हेलीपैड से कार्यक्रम स्थल तक यात्रा

SSP जगुनाथ रेड्डी ने बताया कि सुरक्षा के लिहाज से पुलिस बल के अलावा, ट्रैफिक नियंत्रण के लिए अतिरिक्त उपाय किए गए हैं. मुख्यमंत्री हेलीकॉप्टर से वृहद आश्रम में उतरेंगे और उसके बाद सड़क मार्ग से कार्यक्रम स्थल पर पहुंचेंगे. कार्यक्रम स्थल पर जनता को बाहर से कार्यक्रम देखने की अनुमति होगी और केवल विशेष अनुमति प्राप्त लोग अंदर जा सकेंगे.

ये भी पढ़े: बिहार के इस जिले के युवाओं को नौकरी के लिए नहीं करना होगा बड़े शहरों का रूख, CM नीतीश ने दिया तोहफा

मुख्यमंत्री के दौरे को लेकर रूट प्लान जारी

शहरी क्षेत्र की सड़कों के किनारे वाहन पार्किंग पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगी. दुकानदारों को निर्देश दिया गया है कि वे अपने प्रतिष्ठानों के सामने की सड़कों को अतिक्रमण मुक्त रखें. ऐसा न करने पर उनके खिलाफ विधि सम्मत कार्रवाई की जाएगी.आम जनता के आवागमन के लिए विशेष मार्ग तय किए गए हैं, जिनमें दिल्ली मोड़, बाजार समिति, शिवधारा, पॉलिटेक्निक मोड़, आयकर चौराहा, सीआईडी चौक, नाका नंबर 05 और 06, तथा लोहिया चौक शामिल हैं. इन मार्गों को वन-वे मुक्त रखा जाएगा, ताकि जनता सुगम तरीके से इनका उपयोग कर सके.

Exit mobile version