दरभंगा. कुछ घंटे की बारिश में सीएम साइंस कॉलेज परिसर फिर जलमग्न हो गया. कालेज में गुरुवार से सीआइए की परीक्षा शुरू हुई है. इसमें शामिल होने वाले परीक्षार्थियों को भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ा. खासकर छात्राओं एवं महिला प्राध्यापिका व कर्मचारी परेशान रहे. परिसर में घुटना भर पानी जमा हो गया है. इससे कालेज प्रशासन की चिंता बढ़ गयी है. विभिन्न कार्यालयों में पानी घुस गया है. प्रधानाचार्य प्रो. दिलीप कुमार चौधरी ने बताया कि परिसर में लगातार जलजमाव से निदान का अनुरोध नगर निगम एवं जिला प्रशासन से करने के बाद भी स्थिति जस की तस है. कहा कि कालेज परिसर के चारों ओर के नाला को अतिक्रमित कर लिए जाने से हल्की बारिश में भी काॅलेज में जलजमाव हो जाता है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है