13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Darbhanga News : आज 186 योजनाओं का शिलान्यास एवं उद्घाटन करेंगे सीएम

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार प्रगति यात्रा के क्रम में शनिवार को जिले में कुल 186 योजनाओं का शिलान्यास एवं उद्घाटन करेंगे.

दरभंगा

. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार प्रगति यात्रा के क्रम में शनिवार को जिले में कुल 186 योजनाओं का शिलान्यास एवं उद्घाटन करेंगे. प्रगति यात्रा के क्रम में मुख्यमंत्री के हाथों जिले को 163170. 714 लाख रुपये के विकास योजनाओं की सौगात मिलेगी. इसमें से 69642.1735 लाख की लागत से 97 योजनाओं का शिलान्यास होगा. वहीं, 93528. 54 लाख की 89 योजनाओं का उद्घाटन होना है. इसके अलावा प्रगति यात्रा के क्रम में योजनाओं का निरीक्षण, अवलोकन, मुलाकात एवं समीक्षात्मक बैठक में सीएम शामिल होंगे.

सुबह 10.40 बजे पहुंचेंगे सिंहवाड़ा

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सुबह 10.40 बजे सिंहवाड़ा प्रखंड के भराठी में नवनिर्मित हेलीपैड पर हेलीकॉप्टर से आयेंगे. टाइम टू टाइम कार्यक्रम के तहत लोकार्पण, उद्घाटन, शिलान्यास, निरीक्षण एवं अवलोकन सहित विभागीय समीक्षा बैठक में शामिल होंगे. दोपहर 3.05 बजे नेहरू स्टेडियम परिसर में बनाये गये हेलीपैड से मधुबनी जिले के लिए हेलीकॉप्टर से प्रस्थान कर जायेंगे. जारी कार्यक्रम के अनुसार मुख्यमंत्री चार घंटा 25 मिनट जिला में रहेंगे. प्रगति यात्रा के क्रम में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सर्वप्रथम सिंहवाड़ा प्रखंड में कार्यक्रम में शामिल होंगे. सबसे पहले बृहद आश्रय स्थल का उदघाटन करेंगे. इसके बाद सिमरी में जल जीवन हरियाली के तहत सौंदर्यीकृत चंद्रसार पोखर का निरीक्षण करेंगे. मत्स्य विपणन किट वितरण स्टॉल का निरीक्षण सहित मत्स्यजीवी सहयोग समिति के सदस्यों के साथ मुलाकात करेंगे. सिमरी स्थित पंचायत सरकार भवन में सात निश्चय सहित विभिन्न योजनाओं का अवलोकन एवं निरीक्षण करेंगे. वहां से सीएम सिमरी मध्य विद्यालय जायेंगे. वहां नवनिर्मित कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय का लोकार्पण एवं पोषण वाटिका आदि का अवलोकन करेंगे.

सिमरी उच्च विद्यालय परिसर से योजनाओं का करेंगे उदघाटन एवं शिलान्यास

मुख्यमंत्री सिमरी उच्च विद्यालय परिसर में 163170. 714 लाख रुपए की 186 विकास योजनाओं का उद्घाटन एवं शिलान्यास करेंगे. इसी परिसर में विभिन्न विभागीय स्टॉल का निरीक्षण तथा योजनाओं के लाभ का वितरण करेंगे. खेल मैदान का उद्घाटन करेंगे. जीविका दीदी, टोला सेवक एवं विकास मित्र आदि से मुलाकात करेंगे.

दरभंगा बस स्टैंड परिसर का करेंगे निरीक्षण

सिमरी से सीएम दिल्ली मोड़ स्थित बस अड्डा पहुंचेंगे. बस स्टैंड को अंतरराष्ट्रीय एवं अंतर राज्यीय बस पड़ाव स्थल के रूप में विकसित करने एवं हवाई अड्डा के सिविल इंक्लेव से जोड़ने संबंधी योजना का स्थलीय निरीक्षण करेंगे. वहां से हराही पोखर पहुंचकर सौंदर्यीकरण कार्य का अवलोकन करते हुये दोनार पहुंचेंगे. वहां पर जाम की समस्या के समाधान का अवलोकन करते हुये कर्पूरी चौक सीएम का आगमन होगा. वहां पर शहर की यातायात व्यवस्था को लेकर सड़कों एवं फ्लाइ ओवर आदि के प्रस्तावित मॉडल का अवलोकन करेंगे. वहां से सीएम नवनिर्मित एसएसपी कार्यालय पहुंचकर भवन का उदघाटन करेंगे. इसके उपरांत अल्पाहार एवं अल्प विश्राम के लिए परिसदन के लिए प्रस्थान करेंगे. कुछ देर बाद समाहरणालय सभाकक्ष में जिला स्तरीय समीक्षा बैठक में शामिल होंगे.

सीएम इन योजनाओं का करेंगे उद्घाटन

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार मौजा मनिहास में 200 बेड के बृहद आश्रय गृह, बिरौल में बुनियादी केंद्र, चंदनपट्टी स्थित कामरान मानू मॉडल स्कूल परिसर में 200 – 200 बेड वाले बालिका एवं बालिका छात्रावास भवन, सीएम साइंस कॉलेज परिसर में 100 बेड वाले नवनिर्मित बालक छात्रावास भवन, औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान बिरौल में नवनिर्मित टेक लैब एवं वर्कशॉप भवन, रामनगर आइटीआइ महिला औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में नवनिर्मित टेक लैब एवं वर्कशॉप का उद्घाटन करेंगे. हायाघाट में बागमती नदी पर नवनिर्मित पुल एवं पहुंच पथ, ननौरा- मोहम्मदपुर पथ में नवनिर्मित पुल एवं पहुंच पथ, कुशेश्वरस्थान- फूलतोड़ा पथ में छह नवनिर्मित पुल एवं पहुंच पथ, रसियारी घाट पर नवनिर्मित पुल एवं पथ का उद्घाटन होगा. एसएसपी कार्यालय परिसर में नवनिर्मित भवन, चाहरदीवारी एवं पहुंच पथ, अहल्या स्थान से गौतम कुंड तक नवनिर्मित पथ, भरवाड़ा चामुंडा स्थान भाया महेशपट्टी- पिपरा नवनिर्मित पथ, मुरिया से भालपट्टी होते हुए नैना घाट नवनिर्मित पथ, खिरमा से जलवाड़ा होते हुए असराहा भाया विस्फी नवनिर्मित पथ, अललपट्टी चौक से मारवाड़ी कॉलेज होते हुए रहमगंज एवं गंगासागर तक नवनिर्मित पथ. हसनचक से राजकुमारगंज होते हुए पुअर होम तक नवनिर्मित पथ. हवाइ अड्डा से बड़ी सड़क, सिरूआ से निमैठी भाया खैरा कुज्जी कोरिगामा पथ, चट्टी चौक से फेकला पथ, तारसराय मुरिया रैयाम पथ, देकुली से सिसौनी पथ, बेनीपुर में कुशेश्वरस्थान से फुलतोरा पथ, नगर निगम क्षेत्र में वार्ड नंबर 03 ,05, 06, 08, 09, 12, 15, 17, 20, 22, 23, 27, 32, 44, 31 में नवनिर्मित सड़क एवं नाला का उद्घाटन होगा. एमएलएसएम कॉलेज परिसर में भवन, एलएनएमयू परिसर में पीजी हॉस्टल, केएसडीएस परिसर में छात्रावास, मुकुंदी उच्च विद्यालय भवन, पंचोभ में उच्च विद्यालय भवन, हायाघाट सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र आदि का सीएम उद्घाटन करेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें