Darbhanga News: प्रगति यात्रा के क्रम में कल 4.25 घंटे दरभंगा में रहेंगे सीएम

Darbhanga News:सीएम 4.25 घंटे दरभंगा में रहेंगे. वे सुबह 10.40 बजे यहां पहुंचेंगे.

By Prabhat Khabar News Desk | January 9, 2025 11:30 PM

Darbhanga News: दरभंगा. प्रगति यात्रा के क्रम में 11 जनवरी को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार यहां कई योजनाओं का शिलान्यास, उद्घाटन, निरीक्षण, अवलोकन सहित संबंधित विभाग के पदाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक करेंगे. इस क्रम में सीएम 4.25 घंटा दरभंगा में रहेंगे. वे सुबह 10.40 बजे यहां पहुंचेंगे तथा दोपहर 3.05 बजे यहां से मधुबनी के लिए प्रस्थान कर जायेंगे. मौसम साफ रहने पर सीएम हवाइ मार्ग से यहां आयेंगे. सीएम सुबह 10.40 बजे सिंहवाड़ा प्रखंड के भराठी में बनाये गये हेलीपैड पर हेलीकॉप्टर से उतरेंगे. वहीं मौसम खराब रहा तो सड़क मार्ग से सुबह 10.45 उनका यहां आना होगा. मौसम को देखते हुए अलग-अलग दो टाइम टू टाइम कार्यक्रम जारी किया गया है.

वृहद आश्रय स्थल के लोकार्पण एवं निरीक्षण से होगी यात्रा की शुरूआत

हवाई मार्ग से यात्रा होने पर सुबह 10.45 बजे भराठी में बृहद आश्रय स्थल का लोकार्पण एवं निरीक्षण करेंगे. सुबह 11 सिमरी स्थित चंद्रसार पोखर का निरीक्षण, मत्स्य विपणन किट वितरण तथा मत्स्यजीवी सहयोग समिति से मुलाकात करेंगे. पंचायत सरकार भवन के साथ इसी परिसर में विभिन्न योजनाओं का अवलोकन एवं निरीक्षण करेंगे. सुबह 11.20 बजे सिमरी मध्य विद्यालय परिसर में नवनिर्मित कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय का लोकार्पण एवं पोषण वाटिका आदि का अवलोकन व निरीक्षण करेंगे. सुबह लगभग 11.30 बजे वासुदेव उच्च विद्यालय में जिला स्तरीय योजनाओं का रिमोट के माध्यम से शिलान्यास, उद्घाटन, स्टॉलों का निरीक्षण, कल्याणकारी योजनाओं के लाभ का वितरण तथा मनरेगा से निर्मित खेल मैदान का उद्घाटन तथा जीविका दीदी, टोला सेवक, विकास मित्र आदि से मुलाकात करेंगे. दोपहर 12 बजे दिल्ली मोड़ स्थित दरभंगा बस स्टैंड को अंतरराष्ट्रीय व अंतर राज्यीय बस पड़ाव स्थल के रूप में विकसित करने तथा बस स्टैंड को दरभंगा हवाइअड्डा के सिविल एंक्लेव से जोड़ने संबंधी प्रस्ताव आदि का स्थल निरीक्षण करेंगे.

दोपहर 12.15 बजे निरीक्षण करने पहुंचेंगे हराही पोखर

सीएम दोपहर 12.15 बजे हराही पोखर पर पहुंचेंगे. हराही समेत दिग्घी तथा गंगासागर आदि पोखर की समस्या के समाधान काे लेकर अवलोकन करेंगे. दोपहर 12.30 बजे दोनार चौक पर सीएम का आगमन होगा. दोनार रेलवे गुमटी पर जाम की समस्याओं के निदान के समाधान का अवलोकन करेंगे. दोपहर 12.40 बजे कर्पूरी चौक पर पहुंचेंगे. दरभंगा शहर में जाम की समस्या के निदान के लिये विभिन्न पथों एवं फ्लाइओवर के निर्माण संबंधित मॉडल तथा प्रस्ताव का अवलोकन एवं निरीक्षण करेंगे.

दोपहर 12.53 बजे एसएसपी कार्यालय का करेंगे उद्घाटन

सीएम का दोपहर 12.53 बजे एसएसपी कार्यालय परिसर में आगमन होगा. नवनिर्मित कार्यालय का सीएम लोकार्पण करेंगे. वहां से वे सर्किट हाउस प्रस्थान करेंगे. वहां कुछ समय आराम करने के बाद सीएम दोपहर दो बजे से समाहरणालय में जिला स्तरीय समीक्षा बैठक में भाग लेंगे. लगभग एक घंटा की समीक्षा बैठक के बाद सीएम नेहरू स्टेडियम परिसर जायेंगे, जहां से हेलीकॉप्टर से दोपहर लगभग 3.05 बजे मधुबनी जिले के लिए प्रस्थान कर जाएंगे.

मौसम खराब रहने पर गाड़ी से आयेंगे सीएम

मौसम रहने की स्थिति में एक अतिरिक्त टाइम टू टाइम बनाया गया है. कार्यक्रम लगभग पूर्ववत रहेगा. मुख्यमंत्री सड़क मार्ग से सुबह 10.45 बजे सिमरी पहुंचेंगे. इसके उपरांत सिमरी पंचायत सरकार भवन जायेंगे. सुबह 11.05 बजे सिमरी मध्य विद्यालय, सुबह 11.15 बजे सिमरी उच्च विद्यालय, सुबह 11.40 बजे भराठी बृहद आश्रय स्थल, दोपहर 12 बजे दरभंगा बस अड्डा, दोपहर 12.15 बजे हराही पोखर तथा दोपहर 12.30 बजे सीएम दोनार चौक पहुंचेंगे. दोपहर 12.40 पर कर्पूरी चौक पहुंचेंगे. दोपहर 12.53 बजे एसएसपी कार्यालय का उदघाटन होगा. सर्किट हाउस में दोपहर एक बजे अल्प विश्राम के बाद दोपहर दो बजे समाहरणालय में सीएम समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करेंगे. दोपहर 3.05 बजे एकमी- शोभन बाइपास होते हुए मधुबनी जिले के लिए सीएम प्रस्थान करेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version