Darbhanga News: सिंहवाड़ा. समाज कल्याण मंत्री मदन सहनी ने भराठी कृषि फार्म स्थित वृहद आश्रय गृह का जायजा लिया. 11 जनवरी को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के प्रगति यात्रा की तैयारी को लेकर मंत्री यहां पहुंचे थे. मंत्री ने समाज कल्याण विभाग की सहायक निदेशक नेहा कुमारी को सीएम के आगमन पर वृहद आश्रय गृह के उद्घाटन को लेकर दिशा निर्देश दिया. मंत्री ने बताया कि मुख्यमंत्री मिशन वात्सल्य योजना अंतर्गत 38 करोड़ रुपये से आश्रय गृह बनाया गया है. उन्होंने भवन के सभी कमरे का अवलोकन किया. साफ सफाई के साथ परिसर में पौधा एवं घास लगाकर हरियाली मिशन को सफल बनाने को कहा है.
आश्रय गृह में रहेंगे भूले भटके, परित्यक्त, बेसहारा व शोषित बच्चे
मंत्री ने कहा कि वृहद आश्रय गृह में भूले भटके, परित्यक्त, बेसहारा, शोषित बच्चों की देखभाल की जायेगी. उनका सर्वांगीण विकास तथा सबल, सशक्त व आत्म निर्भर होने पर उनको समाज की मुख्य धारा से जोड़ा जायेगा. छह से 18 वर्ष के बालक, बालिका के लिए 100 बेड के आवासान की व्यवस्था की गई है. रसोई घर, बालक- बालिका आवासन स्थल, खेल कूद मैदान पर कार्य में तेजी से लाने को कहा. जल निकासी को लेकर बने ड्रेनेज स्थल की जानकारी विभागीय अधिकारी से ली. सुरक्षा व्यवस्था काे लेकर भवन के ऊपरी तल पर लगे नुकीले तार का चेकअप करने को कहा. विद्युत व्यवस्था व एनएच से प्रवेश द्वार तक बन रही सड़क को मुख्य गेट पर अधिक चौड़ा करने का निर्देश अभियंता को दिया. समाज कल्याण के सहायक निदेशक नेहा कुमारी व बाल संरक्षण अधिकारी दिनेश कुमार व पंकज कुमार ने बताया है कि आश्रय गृह में बालक बालिका को देखभाल व सम्मान देना है. शिक्षा, स्वास्थ्य की व्यवस्था के साथ उनको कानूनी सहायता देने के अलावा व्यवसायिक प्रशिक्षण एवं आत्म निर्भर बनाना है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है