Darbhanga News: प्रगति यात्रा के दौरान सिंहवाड़ा के आयोजन स्थल पर सुबह 11 बजे पहुंचेंगे सीएम
Darbhanga News:सीएम नीतीश कुमार प्रगति यात्रा की तैयारी तेज हो गयी है.
Darbhanga News: दरभंगा. सीएम नीतीश कुमार प्रगति यात्रा की तैयारी तेज हो गयी है. सूत्रों के अनुसार सिंहवाड़ा स्थित कार्यक्रम स्थल पर सीएम सुबह 11 बजे हवाई मार्ग से पहुंचेंगे. इसे लेकर स्थानीय विद्यालय परिसर में हेलीपैड बनाया गया है. इसके अलावा नेहरू स्टेडियम लहेरियासराय परिसर स्थित भी हेलीपैड बनाया गया है. मौसम खराब होने पर सीएम सड़क मार्ग से भी आ सकते हैं. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की प्रगति यात्रा को लेकर जिला स्तर पर लगातार बैठक चल रही है. पदाधिकारियों को अलग-अलग कार्यों का दायित्व सौंपा गया है. सौंपे गए दायित्व की समीक्षा लगातार बैठक के माध्यम से डीएम-एसएसपी की अध्यक्षता में हो रही है.
सिमरी में कई कार्यक्रम में लेंगे भाग
सिंहवाड़ा में सर्वप्रथम सिमरी स्थित मध्य विद्यालय परिसर में जीविका दीदी की ओर से लगाए जाने वाले स्टॉल का सीएम निरीक्षण करेंगे. दीदी अधिकार केंद्र, सतत जीवकोपार्जन, चेक वितरण स्टॉल, बैग क्लस्टर स्टॉल, मिथिला पेंटिंग स्टॉल, बीज प्रसंस्करण इकाई स्टॉल, कृषि उद्यमी स्टॉल, दीदी की रसोई एवं मत्स्य पालन से जुड़े स्टॉल आदि लगाए जाएंगे. सभी स्टॉल के लिए जीविका दीदियों का चयन कर लिया गया है. सीएम को स्टॉलों पर संबंधित जानकारी जीविका दीदी देगी. बताया जाता है कि स्टॉलों के निरीक्षण उपरांत सीएम भराठी स्थित वृहद आश्रम का उद्घाटन करेंगे. जल जीवन हरियाली योजना के तहत सौंदर्यीकृत चंद्रसार पोखर, सरकार पंचायत भवन, कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय भवन का उद्घाटन करेंगे. चर्चा है कि वहां से सड़क मार्ग से दिल्ली मोड़ स्थित बस स्टैंड पहुंचेंगे. वहां प्रोजेक्टर के माध्यम से आधुनिक रूप से तैयार होने वाले बस स्टैंड को प्रदर्शित किया जाएगा. साथ ही आधुनिक बस स्टैड का शिलान्यास होगा.हराही पोखर का करेंगे निरीक्षण
जानकारी के अनुसार वहां से सीएम हराही पोखर का निरीक्षण करने पहुंचेंगे. एक पखवाड़ा पूर्व तक पोखर से उठते दुर्गंध के कारण वहां से निकलना मुश्किल सा था, लेकिन सीएम के कार्यक्रम को लेकर उसकी वृहद पैमाने पर साफ-सफाई कर दी गयी है. पोखर के किनारों को आकर्षक लुक दे दिया गया है.कर्पूरी ठाकुर की प्रतिमा पर करेंगे माल्यार्पण
चर्चा है कि इसके उपरांत सीएम कर्पूरी चौक पहुंचेंगे. पूर्व मुख्यमंत्री कर्पूरी ठाकुर की प्रतिमा पर माल्यार्पण के बाद एकमीघाट से कर्पूरी चौक तक प्रस्तावित बनने वाले फ्लाइओवर के मैप का अवलोकन करेंगे. चर्चा यह भी है कि शहर को जाम से मुक्ति दिलाने के लिए कई फ्लाइओवर बनना है.एसएसपी कार्यालय का करेंगे उद्घाटन
दोपहर में सीएम परिसदन पहुंचेंगे. थोड़ी देर विश्राम के उपरांत एसएसपी कार्यालय का उद्घाटन करेंगे. अंत में समाहरणालय में समीक्षात्मक बैठक में शामिल होंगे. बैठक में कई मंत्री, सांसद, विधायक सहित सभी विभागों के राज्य स्तरीय पदाधिकारी उपस्थित रहेंगे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है