सिंहवाड़ा. 15 दिसंबर से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के प्रस्तावित जनसंवाद यात्रा की तैयारी के लिए अधिकारियों ने शनिवार को हरिहरपुर, भराठी व सिमरी पंचायत सरकार भवन का मुआयना किया. उपविकास आयुक्त चित्रगुप्त कुमार, एसडीओ विकास कुमार, मनरेगा की डीपीएम आमना, सीओ नेहा कुमारी, प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी मधुकांत प्रसाद, पीओ यशवंत कुमार व अभियंता उमाशंकर प्रसाद ओम शनिवार की शाम पंचायत भवन सिमरी पहुंचे. सीएम के जनसंवाद कार्यक्रम को लेकर चर्चा की. अधिकारियों ने कहा कि 15 दिसंबर से मुख्यमंत्री के प्रस्तावित जिलावार जनसंवाद कार्यक्रम को लेकर जगह-जगह भ्रमण किया जा रहा है. मुख्य सचिव अमृत लाल मीणा द्वारा निर्गत पत्र के अनुसार तैयारी का जायजा लिया जा रहा है. सात निश्चय पार्ट-वन व टू, जल-जीवन-हरियाली कार्यक्रम की समीक्षा, जिला में संचालित महत्वपूर्ण परियोजनाओं का उद्घाटन, स्थल भ्रमण, विभिन्न लाभुक समूह के साथ संवाद, जिला स्तरीय योजनाओं की समीक्षा बैठक में भाग ले सकते हैं. जिलान्तर्गत भ्रमण के लिए संभावित पांच गांव व उनसे सबंधित परियोजना संवाद व समीक्षात्मक बैठक को लेकर स्थल का चयन, विवरणी व गांव का अंतिम चयन मंत्रिमंडल सचिवालय व विभाग द्वारा किया जाएगा. अधिकारियों ने सिमरी पंचायत भवन पर सीओ, बीपीआरओ, मुखिया दिनेश महतो, पंसस तमन्ना अंसारी, पैक्स अध्यक्ष कारी यादव, पूर्व मुखिया भोला पासवान से पंचायत सरकार भवन, लाइब्रेरी, तालाब सौन्दर्यीकरण सहित ज्वलंत मुद्दे पर बात की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है