दरभंगा. प्रदेश के 14 विश्वविद्यालयों के 343 बीएड कालेजों में रिक्त 4418 सीटों पर नामांकन के लिए स्टेट नोडल यूनिवर्सिटी लनामिवि ने मंगलवार को कालेज आवंटन सूची जारी कर दी है. यह जानकारी स्टेट नोडल आफिसर प्रो. अशोक कुमार मेहता ने दी है. उन्होंने बताया कि आवंटित छात्र- छात्रा आंशिक शुल्क तीन हजार रुपए जमा कर चयन पत्र 25 से 28 सितंबर तक डाउनलोड कर सकते हैं. इसी अवधि में छात्रों को नामांकन भी सुनिश्चित कराना है. नामांकन के लिए संबंधित दस्तावेज सत्यापन के लिए अभ्यर्थियों को कालेज आवंटन से संबंधित विश्वविद्यालय के नोडल पदाधिकारी द्वारा निर्धारित स्थान पर जाना अनिवार्य है, जैसा उनके एलॉटमेंट लेटर में अंकित है. कहा कि दस्तावेज सत्यापन के समय स्नातक का अंक-पत्र, महाविद्यालय अथवा संस्थान परित्याग प्रमाण-पत्र (मूल प्रति), जाति प्रमाणपत्र (जिनके लिए लागू) एवं आवंटित महाविद्यालय अथवा संस्थान के शुल्क के अनुसार डिमांड ड्राफ्ट लेकर जाना आवश्यक है. बताया कि सत्यापन के लिए छात्रों को अतिरिक्त समय नहीं दिया जाएगा. अभिलेखों का मिलान एवं सत्यापन के लिए मूल प्रति भी ले जाना जरूरी है. दस्तावेज सत्यापन एवं नामांकन का कार्य 25 से 28 सितंबर तक होगा. नोडल पदाधिकारी प्रो. अशोक कुमार मेहता ने बताया कि नामांकन की प्रक्रिया को आसान बनाया गया है. विद्यार्थी किसी प्रकार की तकनीकी समस्या एवं सहायता के लिए हेल्पलाइन नंबर 9431041694 और ई-मेल cetbed2024helpdesk@gmail.com पर संपर्क कर सकते हैं. बता दें कि इससे पूर्व चार चरणों में 32882 सीटों पर नामांकन समाप्त हो चुका है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है