Darbhanga News: अब बीएड में नामांकन को लेकर प्रतीक्षा सूची में शामिल छात्रों को आवंटित होगा कॉलेज
Darbhanga News:सीइटी बीएड के स्टेट नोडल यूनिवर्सिटी लनामिवि की ओर से विशेष केंद्रीयकृत काउंसेलिंग राउंड के तहत 14 विश्वविद्यालय के 343 बीएड कालेजों में रिक्त 4502 सीटों के लिए आवंटित छात्रों में से 2622 ने नामांकन ले लिया है.
Darbhanga News: दरभंगा. सीइटी बीएड के स्टेट नोडल यूनिवर्सिटी लनामिवि की ओर से विशेष केंद्रीयकृत काउंसेलिंग राउंड के तहत 14 विश्वविद्यालय के 343 बीएड कालेजों में रिक्त 4502 सीटों के लिए आवंटित छात्रों में से 2622 ने नामांकन ले लिया है. 30 सितंबर को इस राउंड के तहत नामांकन की तिथि समाप्त हो गई है. अब 1802 सीट रिक्त रह गया है. प्राप्त जानकारी के अनुसार रिक्त 4502 सीट पर नामांकन के लिए सीइटी कार्यालय की ओर से पंजीकृत गैर नामांकित व गैर आवंटित आवेदकों को जब इस राउंड में कालेज चयन का मौका दिया गया था, तब लगभग 16 हजार छात्र प्रक्रिया में शामिल हुए थे. उच्चतर अंक वाले छात्रों को कालेज आवंटित किया गया. शेष की प्रतीक्षा सूची तैयार की गयी. अब रिक्त 1802 सीटों पर नामांकन के लिए प्रतीक्षा सूची से मेधा के आधार पर कालेज आवंटन को लेकर आगे की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है. उम्मीद जताई जा रही है कि एक से दो दिनों में पुनः आवंटन सूची सीइटी के आफिसियल वेबसाइट पर जारी कर दी जाएगी.
अबतक कुल सीटों के विरुद्ध हो चुका 95.05 प्रतिशत छात्रों का नामांकन
अब तक 343 बीएड कालेजों में कुल 37300 सीटों के विरुद्ध कुल 35453 यानी 95.05 प्रतिशत छात्रों का नामांकन हो चुका है. प्रदेश स्तर पर 14 विश्वविद्यालय के 343 बीएड कालेजों में से लगभग 320 कालेजों में सीट फूल हो चुका है. विश्वविद्यालयवार कुछ कालेजों में सीट रिक्त है. बताया जाता है कि निर्धारित नामांकन शुल्क से अधिक पैसा लेने का मंसूबा पाले प्रदेश के कुछ बीएड कालेजों के दबाव में आकर संबंधित विश्वविद्यालय की उदासीनता इसका कारण बन रहा है. शतप्रतिशत नामांकन के निर्धारित लक्ष्य को पूरा करने में सीइटी कार्यालय इस राउंड में भी पांच प्रतिशत पीछे रह गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है