दरभंगा.
अपर समाहर्ता नीरज कुमार दास की अध्यक्षता में जिला स्तरीय युवा उत्सव को लेकर अधिकारियों की बैठक हुई. इसमें बताया गया कि कला संस्कृति एवं युवा विभाग के निर्देशानुसार जिला स्तरीय युवा उत्सव 25 सितंबर को दरभंगा ऑडिटोरियम में होगा. इसमें 15 से 29 आयुवर्ग के प्रतिभागी शामिल हो सकेंगे. ऑडिटोरियम में सुबह नौ बजे कार्यक्रम का शुभारंभ होगा. प्रतिभागी अपना आवेदन 21 सितंबर तक कर सकते हैं. आवेदन जिला शिक्षा कार्यालय शिक्षा भवन, कला संस्कृति कार्यालय ऑडिटोरियम और जिला खेल कार्यालय नेहरू स्टेडियम में जमा करेंगे. युवा उत्सव में समूह लोक नृत्य, समूह गायन, लघु नाटक, शास्त्रीय वादन, हारमोनियम वादन, शास्त्रीय नृत्य, कत्थक, वक्तृता, गायन आदि होगा. 23 सितंबर को विद्यावार चयनित अभ्यर्थियों की मेधा सूची जारी होगी. उत्कृष्ट कलाकारों का चयन डीडीसी चित्रगुप्त कुमार की अध्यक्षता में निर्णायक मंडली द्वारा किया जाएगा.प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार 2000 रुपये का :
प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार 2000 रुपये, द्वितीय पुरस्कार 1500 रुपये एवं तृतीय पुरस्कार 1000 रुपये है. इसके अलावा और कई उपहार उत्कृष्ट कलाकारों को प्रदान किए जाएंगे. प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागी को राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में सम्मिलित होने का अवसर मिलेगा. बैठक में अपर समाहर्ता आपदा सलीम अख्तर, अपर समाहर्ता विभागीय जांच कुमार प्रशांत, अनुमंडल पदाधिकारी सदर विकास कुमार, उपनिदेशक जनसंपर्क सत्येंद्र प्रसाद, वरीय उप समाहर्ता वृष भानु चंद्रा, जिला खेल पदाधिकारी परिमल कुमार आदि माैजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है