Darbhanga news: डीएमसीएच में खराब पड़े तीनों ऑक्सीजन प्लांट को लेकर समिति ने पूछे सवाल

Darbhanga news:विधानसभा की प्रत्यायुक्त विधान समिति के दो सदस्यों ने मंगलवार को डीएमसीएच का निरीक्षण किया.

By Prabhat Khabar News Desk | September 3, 2024 11:28 PM

Darbhanga news: दरभंगा. विधानसभा की प्रत्यायुक्त विधान समिति के दो सदस्यों ने मंगलवार को डीएमसीएच का निरीक्षण किया. समिति के सदस्य बीती रात करीब 10 बजे व मंगलवार की सुबह करीब 11 बजे दरभंगा परिसदन में में अस्पताल परिसर स्थित तीनों खराब पीएसए प्लांटों के बाबत जानकारी उपाधीक्षक डॉ हरेंद्र कुमार से ली. उपाधीक्षक ने बताया कि इसके रखरखाव का मामला बिहार मेडिकल सर्विसेज एंड इंफ्रास्ट्रक्चर कारपोरेशन लिमिटेड का है. मामले को लेकर अस्पताल प्रशासन की ओर से विभाग को कई बार पत्र भेजा जा चुका है, लेकिन स्थिति में सुधार नहीं हुआ.

आपातकालीन विभाग के अपर्याप्त जगह का उठाया मामला

सर्किट हाउस में बैठक के बाद समिति के सदस्य मंगलवार को डीएमसीएच पहुंचे. आपातकालीन विभाग का निरीक्षण किया. मरीजों की संख्या के मद्देनजर कम जगह होने पर नाराजगी जतायी. उपाधीक्षक डॉ हरेन्द्र कुमार ने अस्पताल प्रशासन की ओर से उठाये गये कदमों की जानकारी दी.

अस्पताल परिसर में विचरण कर रहे आवारा पशुओं को लेकर पूछा सवाल

समिति के सदस्यों ने अस्पताल परिसर में विचरण कर रहे आवारा पशुओं को लेकर सवाल पूछा. इसके अलावा अस्पताल में विधि विज्ञान प्रयोगशाला नहीं होने पर प्रश्न पूछा. उपाधीक्षक ने विधि विज्ञान प्रयोगशाला को लेकर कहा कि यह मामला गृह विभाग का है. बताया गया कि दोपहर दो बजे दोनों सदस्य डीएमसीएच पहुंचे थे. करीब एक घंटा बाद मधुबनी के लिए रवाना हो गये.

क्या होती है प्रत्यायुक्त समिति

विधानसभा की प्रत्यायुक्त विधान समिति, संविधान या विधानमंडल द्वारा दिये गये अधिकारों का इस्तेमाल सही तरीके से हो रहा है या नहीं, इसकी जांच करती है. जांचोपरांत सदन को रिपोर्ट देती है. यह समिति, कार्यपालिका को सौंपे गए विधायी कामों से जुड़े नियम, विनियम, विधि, और उप-विधि से जुड़ी होती है. यह एक संवीक्षा करने वाली समिति होती है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version