Loading election data...

इंटरमीडिएट की विशेष सह कंपार्टमेंटल परीक्षा आज से

इंटर व मैट्रिक की विशेष सह कंपार्टमेंटल परीक्षा 29 अप्रैल से 11 मई तक दो पालियों में होगी.

By Prabhat Khabar News Desk | April 28, 2024 11:58 PM

दरभंगा. इंटर व मैट्रिक की विशेष सह कंपार्टमेंटल परीक्षा 29 अप्रैल से 11 मई तक दो पालियों में होगी. प्रथम पाली सुबह 9.30 बजे से दोपहर 1.45 बजे तक एवं दूसरी पाली दोपहर दो बजे से संध्या 5.15 बजे तक ली जायेगी. इंटर विशेष एवं कंपार्टमेंटल परीक्षा 29 अप्रैल से 11 मई तक जबकि मैट्रिक विशेष सह कंपार्टमेंटल परीक्षा चार मई से 11 मई तक होगी. इस परीक्षा को लेकर सभी केंद्रों पर रविवार को तैयारी पूरी कर ली गयी. परीक्षा क्रमांक के आधार पर आवंटित परीक्षार्थियों के बैठने की व्यवस्था की गयी है. परीक्षा स्वच्छ, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण वातावरण मेकं संपन्न करने के लिए स्टेटिक, जोनल एवं उड़न दस्ता टीम गठित की गई है. सभी परीक्षा केंद्र पर पुलिस पदाधिकारी के साथ जवानों की तैनाती की गई है. मैट्रिक परीक्षार्थियों के लिए चार केंद्र जिसमें डॉ राजेंद्र प्रसाद बालिका उच्च विद्यालय, मारवाड़ी स्कूल, एमएआरएम स्कूल लालबाग व सुंदरपुर उच्च विद्यालय शामिल हैं. इस परीक्षा केंद्र पर 18 सौ परीक्षार्थियों के बैठने की व्यवस्था की गयी है. इसी प्रकार इंटर के परीक्षार्थियों के लिए आरएनएम गर्ल्स हाइ स्कूल एवं एमकेपी विद्यापति उच्च विद्यालय को परीक्षा केंद्र बनाया गया है. इन परीक्षा केद्राें पर 12 सौ परीक्षार्थियों के बैठने की व्यवस्था की गई है. इंटर के परीक्षार्थियों की कब किस विषय की परीक्षा : इंटर विशेष सह कंपार्टमेंटल परीक्षा के तहत सोमवार को प्रथम पाली में तीनों फैकल्टी के परीक्षार्थियों की हिंदी विषय की परीक्षा होगी. दूसरी पाली में आइएससी परीक्षार्थियों के बायोलॉजी, आइए परीक्षार्थियों की हिस्ट्री एवं वोकेशनल परीक्षार्थियों के लिए अंग्रेजी विषय की परीक्षा होगी. 30 अप्रैल को प्रथम पाली में आइएससी के लिए फिजिक्स, आइकॉम परीक्षार्थियों के लिए एंटरप्रेन्योरशिप, आइए परीक्षार्थियों के लिए साइकोलॉजी विषय की परीक्षा होगी. दूसरी पाली में आइएससी परीक्षार्थियों के लिए एग्रीकल्चर, आइए परीक्षार्थियों के लिए म्यूजिक एवं वोकेशनल परीक्षार्थियों के लिए हिंदी विषय की परीक्षा होगी. दो मई को प्रथम पाली में तीनों फैकेल्टी के अंग्रेजी विषय की परीक्षा होगी. दूसरी पाली में आइएससी एवं आइए परीक्षार्थियों की मैथमेटिक्स व आइकॉम परीक्षार्थियों के लिए बिजनेस स्टडीज विषय की परीक्षा होगी. तीन मई को प्रथम पाली में आइएससी परीक्षार्थियों की केमिस्ट्री, जबकि आइए एवं आइकॉम परीक्षार्थियों की इकोनॉमिक्स विषय की परीक्षा होगी. वहीं, दूसरी पाली में आइए परीक्षार्थियों की ज्योग्राफी, आइकॉम परीक्षार्थियों की एकाउंटेंसी एवं वोकेशनल कोर्स के परीक्षार्थियों की फाउंडेशन कोर्स की परीक्षा होगी. पुन: नौ मई को प्रथम पाली में आइए परीक्षार्थियों की होमसाइंस एवं दूसरी पाली में फिलास्फी विषय की परीक्षा होगी. 10 मई को तीनों फैकल्टी के परीक्षार्थियों की प्रथम पाली में मातृभाषा जबकि दूसरी पाली में आइएससी, आइए एवं आइकॉम परीक्षार्थियों के लिए अतिरिक्त विषय की परीक्षा होगी. अंतिम दिन 11 मई को प्रथम पाली में आइएससी, आइकॉम एवं आइए परीक्षार्थियों के अतिरिक्त विषय की परीक्षा होगी, जबकि दूसरी पाली में भी अतिरिक्त विषय की परीक्षा ली जायेगी. चार मई को प्रथम पाली में मातृभाषा एवं दूसरी पाली में द्वितीय भारतीय भाषा विषय की परीक्षा होगी. नौ मई को प्रथम पाली में विज्ञान-संगीत, जबकि दूसरी पाली में सामाजिकविज्ञान विषय की परीक्षा होगी. 10 मई को प्रथम पाली में गणित-गृह विज्ञान जबकि दूसरी पाली में अंग्रेजी विषय की परीक्षा ली जायेगी. परीक्षा के अंतिम दिन 11 मई को दोनों पालियों में ऐच्छिक विषय की परीक्षा होगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version