मनरेगा में अनियमितता को लेकर साक्ष्य के साथ पीओ से शिकायत
मनरेगा योजना से पशु शेड निर्माण कार्य में बरती जा रही कथित लापरवाही के खिलाफ स्थानीय लोग मुखर होने लगे हैं.
गौड़ाबौराम. मनरेगा योजना से पशु शेड निर्माण कार्य में बरती जा रही कथित लापरवाही के खिलाफ स्थानीय लोग मुखर होने लगे हैं. गोड़ामानसिंह के रोहित सिंह ने इस बावत मनरेगा पीओ को आवेदन दिया है. आरोप लगाया है कि पंचायत में कार्यरत पीआरएस द्वारा मनरेगा में लूट-खसोट किया जा रहा है. आवेदन के साथ उन्होंने जेसीबी, पोकलेन के द्वारा मनरेगा योजना वाले स्थल पर हो रहे कार्यों का जीपीएस फोटो भी उपलब्ध कराया है. वहीं पंचायत में पुराने घर व एक व्यक्ति के पशु शेड पर कई लोगों के भुगतान की शिकायत की है. मालूम हो कि इससे पूर्व मनरेगा योजना में बरती गयी लापरवाही व बिना पशु शेड निर्माण के रुपये निकासी को लेकर लोकपाल द्वारा की गयी जांच में 13 जनवरी 2023 को महज एक पंचायत से सात लोगों के नाम पर पशु शेड निर्माण की पांच लाख की राशि वसूली के लिए अनुशंसा की गयी थी. इधर पीओ संजीव कुमार ने बताया कि इसकी जांच की जाएगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है