शीघ्र पूरा कर लें नाला उड़ाही का काम, घरों से कचरा संग्रह भी करें सुनिश्चित

शहर में चल रही नाला उड़ाही की समीक्षा शनिवार को नगर प्रबंधक रवि अमरनाथ ने बैठक में की. जोन प्रभारियों से पहले फेज व दूसरे फेज के कार्यों की जानकारी ली.

By Prabhat Khabar News Desk | April 20, 2024 11:36 PM

दरभंगा. शहर में चल रही नाला उड़ाही की समीक्षा शनिवार को नगर प्रबंधक रवि अमरनाथ ने बैठक में की. जोन प्रभारियों से पहले फेज व दूसरे फेज के कार्यों की जानकारी ली. समीक्षा बैठक में जोन एक व तीन में 75 फीसदी तथा जोन दो में 50 फीसदी काम होने की बात सामने आने पर जोन दो के प्रभारी काे कार्य में तेजी लाने का निर्देश दिया. उन्होंने शीघ्र कार्य पूरा करने के लिए कहा. वार्ड स्तर पर नाला सफाई के बावत भी जानकारी ली. डोर-टू-डोर कचरा उठाव नहीं होने पर नाराजगी जाहिर करते हुए ससमय अनुपालन सुनिश्चित करने का आदेश जमादारों व जोन प्रभारियों को दिया. बैठक में अपशिष्ट प्रबंधन पदाधिकारी निखिल चौरसिया, शांति रमण, यांत्रिक अभियंता प्रभात कुमार, स्वास्थ्य प्रभारी श्याम दास, वाहन प्रभारी सूरज कुमार, जोन प्रभारी गौतम राम, राकेश कुमार, मुन्ना राम, धर्मेंद्र मिश्र, मो. शहशांह, टाउन प्लानर के अलावा जमादार उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version