Darbhanga News: एसोसिएशन ऑफ फिजिशियन का तीन दिवसीय सम्मेलन 15 से
Darbhanga News:डीएमसीएच के मेडिसिन विभाग की ओर से एसोसिएशन ऑफ फिजिशियंस ऑफ इंडिया का वार्षिक सम्मेलन 15 से 17 नवंबर तक होगा.
Darbhanga News: दरभंगा. डीएमसीएच के मेडिसिन विभाग की ओर से एसोसिएशन ऑफ फिजिशियंस ऑफ इंडिया का वार्षिक सम्मेलन 15 से 17 नवंबर तक होगा. इसे लेकर तैयारी की जा रही है. सम्मेलन में देश-विदेश के कई नामचीन चिकित्सक भाग लेंगे. यह जानकारी दरभंगा मेडिकल कॉलेज के लेक्चर थिएटर में मंगलवार को डॉ आरके दास ने दी. डॉ दास ने बताया कि सम्मेलन में चिकित्सक एक-दूसरे से अनुभव साझा करेंगे. सम्मेलन में एपीआइ के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ मिलिंद वाइ नादकर भी शिरकत करेंगे. वर्कशॉप में आधुनिक तकनीक की जानकारी विशेषज्ञ चिकित्सक देंगे.
डॉ टीके झा एवं डॉ पीके भट्टाचार्य को मिलेगा लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड
डॉ यूसी झा ने कहा कि 10 साल के बाद इस तरह का कार्यक्रम आयोजित हो रहा है. बताया कि दो चिकित्सक डॉ टीके झा एवं डॉ पीके भट्टाचार्य को लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड दिया जायेगा. कॉन्फ्रेंस के दौरान स्मारिका और मेडिकल जर्नल का लोकार्पण किया जाएगा. कार्यक्रम में 500 से अधिक डेलिगेट्स के भाग लेने की सूचना है. वर्कशॉप के दौरान में दो चिकित्सक यूके से ऑनलाइन जुड़ेंगे. पोस्टर प्रेजेंटेशन के लिये आधा दर्जन जूनियर डॉक्टरों को पुरस्कृत किया जायेगा. विश्व मधुमेह दिवस के मौके पर 14 नवंबर को मरीजों के लिए प्रशासनिक भवन परिसर में नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर लगाया जाएगा. वहां जांच एवं दवा की नि:शुल्क व्यवस्था रहेगी. मौके पर डॉ आरके झा, डॉ कन्हैया मोहन, डॉ नवीन कुमार आदि मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है