Loading election data...

जरमुंडी विधानसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी ने चुनावी कार्यालय का किया उद्घाटन

कांग्रेस प्रत्याशी बादल पत्रलेख ने मंगलवार को अपने चुनावी कार्यालय का उद्घाटन किया और लोगों से समर्थन मांगा. इस दौरान जरमुंडी विधायक ने कहा कि राज्य सरकार की योजनाओं से लोगों को लाभ हुआ है.

By Prabhat Khabar News Desk | November 6, 2024 1:30 AM
an image

सारवां. जरमुंडी विधानसभा चुनाव के महागठबंधन दल के कांग्रेस प्रत्याशी बादल पत्रलेख ने सारवां बस स्टैंड में मंगलवार को अपने चुनावी कार्यालय का उद्घाटन किया. ढोल नगाड़ा के साथ पहुंचे महागठबंधन दलों के कार्यकर्ताओं से सारवां स्टैंड खचाखच भर गया. उद्घाटन कांग्रेस के जिलाध्यक्ष प्रो उदय प्रकाश, जरमुंडी विधानसभा प्राभारी डा मुन्नम संजय, जिला महासचिव दिनेश मंडल, राजद अध्यक्ष अर्जुन हाजरा, जेएमएम अध्यक्ष सत्येंद्र हाजरा, विनोद वर्मा, कांग्रेस के उपेंद्र राय, प्रत्याशी बादल पत्रलेख के अलावा अन्य वरिष्ठ सदस्यों ने किया. ढोल नगाड़े के साथ कार्यकर्ताओं ने गगनभेदी नारे लगाते हुए बजरंगबली चौक से ब्लाक मोड तक पैदल यात्रा भी की. इस दौरान रास्ते में कांग्रेस प्रत्याशी ने ग्रामीणों से आशीर्वाद भी लिया. बादल ने कहा इंडिया गठबंधन दल का प्रत्येक कार्यकर्ता बादल है. वहीं कार्यकर्ताओं ने कहा कि हमारे सुख-दुख के साथी बादल भैया की जीत सुनिश्चित करने के लिए सारे कार्यकर्ता मैदान में मोर्चा संभालेंगे. इस अवसर पर नरेश यादव, दिवाकर पासवान सहित सैकड़ों की संख्या में राजद, झामुमो व कांग्रेस के कार्यकर्ता उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version