Darbhanga News: अहल्यास्थान में 51 लीटर दूध व गंगाजल से 11 लाख पार्थिव शिव का अभिषेक
Darbhanga News:अहल्या गहबर में 17 जनवरी शुक्रवार को ग्यारह वैदिकों द्वारा 11 लाख पार्थिव शिव का पूजन सह अभिषेक किया जायेगा.
Darbhanga News: कमतौल. तीर्थ स्थल अहल्यास्थान स्थित अहल्या गहबर में 17 जनवरी शुक्रवार को ग्यारह वैदिकों द्वारा 11 लाख पार्थिव शिव का पूजन सह अभिषेक किया जायेगा. इस धार्मिक आयोजन में सैंकड़ों श्रद्धालु मिलकर 11 लाख पार्थिव शिव बनायेंगे. अभिषेक 51 लीटर दूध, गंगाजल और कई अन्य सामग्रियों से किया जाएगा. इस पूजा की तैयारी पूरी करने में श्रद्धालुओं की टीम कई दिन पहले से जुटी है. पूजा की विधिवत संपन्नता के लिए आसपास गांव से दो दर्जन से अधिक पंडितों की टीम को आमंत्रित किया गया है, जिनके साथ स्थानीय पंडित भी इस पूजा को संपन्न कराएंगे. अहल्या गहबर के चारों ओर बने परिक्रमा स्थल में पूजा का आयोजन किया जायेगा. जो इसकी भव्यता को दर्शाएगा. पूजा में चहुंटा, नरौछ, बिहारी, चकौती, हरिहरपुर, निकासी सहित अन्य गांव के विद्वान पंडित और यजमान शामिल होंगे. पूजा में भाग लेने वाले पंडितों और यजमानों के लिए फलाहार और महा प्रसाद की व्यवस्था की जाएगी. शिवलिंग निर्माण की प्रक्रिया शुक्रवार सुबह सात बजे से शुरू होगी. कार्यक्रम के संयोजक सह अहल्या गहबर के पुजारी कामेश्वर मिश्रा ने बताया कि सभी आवश्यक तैयारी पूरी कर ली गई है. मिट्टी वितरण के साथ ही प्रचार-प्रसार का कार्य तेजी से कराया जा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है