Darbhanga News: जिले के 181 पंचायतों में 201 खेल मैदानों का निर्माण शुरू

Darbhanga News:ग्रामीण विकास विभाग की ओर से जिले के 181 पंचायतों में 201 खेल मैदानों का निर्माण गुरुवार को शुरू हो गया.

By Prabhat Khabar News Desk | December 19, 2024 11:00 PM
an image

Darbhanga News: दरभंगा. ग्रामीण विकास विभाग की ओर से जिले के 181 पंचायतों में 201 खेल मैदानों का निर्माण गुरुवार को शुरू हो गया. 1997.62 लाख रुपये की लागत इसे खेल मैदानों का निर्माण होगा. पटना से सीएम नीतिश कुमार डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी, विजय कुमार सिन्हा, ग्रामीण विकास विभाग के मंत्री श्रवण कुमार ने औपचारिक रूप से इसकी शुरुआत की. कार्यक्रम का प्रसारण वेबकास्टिंग के माध्यम से किया गया. जिले में वेबकास्टिंग द्वारा कार्यक्रम के प्रसारण की व्यवस्था समाहरणालय सभागार में की गयी थी. कार्यक्रम में डीडीसी चित्रगुप्त कुमार, निदेशक, डीआरडीए भुवनेश मिश्रा, डीपीओ आइसीडीएस चांदनी सिंह, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी मनरेगा आमना जोहरा, जिला मिशन मैनेजर जल-जीवन-हरियाली अभियान ऋतुराज, जिला अंकेक्षण प्रबंधक प्रणय कुमार आदि सभागार में मौजूद थे. वेबकास्टिंग प्रसारण प्रखण्डों, पंचायतों एवं योजनास्थलों पर भी किया गया, जिसमें मनरेगा पदाधिकारियों, कर्मियों, स्थानीय जन प्रतिनिधियों, गणमान्य व्यक्तियों, मनरेगा मजदूरों, स्कूली बच्चों, शिक्षकों आदि की मौजूदगी रही.

74000 मानव दिवस का होगा सृजन

खेल मैदानों के निर्माण कार्य में लगभग 74000 मानव दिवस का सृजन होगा. इनमें से 112 खेल मैदान का रकबा एक एकड़ से कम, 43 का रकबा एक से डेढ़ एकड़ तथा शेष 45 खेल मैदानों का रकबा चार एकड़ तक है. मनरेगा योजना से बनने वाले खेल मैदानों में बास्केट बॉल, वॉली बॉल, बैडमिंटन, लॉन्ग जंप, हाई जंप, कबड्डी, खो-खो तथा रनिंग ट्रैक आदि की आधारभूत संरचना विकसित की जायेगी. खेल मैदान 154 स्कूलों एवं अन्य शैक्षणिक संस्थानों में तथा 47 अन्य सार्वजनिक- सरकारी भूमि पर बनाये जा रहे हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version