Darbhanga News: दरभंगा. लहेरियासराय स्टेशन पर लो-कॉस्ट ओवर ब्रिज का निर्माण कार्य अंतिम चरण में पहुंच गया है. नये साल में जल्द ही इसकी सौगात मिलने के आसार हैं. इस पुल से आवागमन आरंभ हो जाने से बड़ी आबादी को सुविधा मिलेगी. लो-कॉस्ट ब्रिज का निर्माण हालांकि पिछले ही साल पूरा कर लेने की योजना थी, किंतु कतिपय कारणों से महीनों काम बंद रहने की वजह से इसमें विलंब हुआ. वैसे अब इसका काम अंतिम चरण में पहुंच गया है. पिलर व गार्टर के कार्य पहले ही पूर्ण किये जा चुके हैं. अब पुल के ऊपर सड़क का निर्माण चल रहा है. इससे स्थानीय निकट के क्षेत्रवासियों के अलावा ग्रामीण इलाके के राहगीरों को जल्द सड़क जाम की समस्या से निजात मिलने की उम्मीद है.
5.23 करोड़ की परियोजना
लहेरियासराय स्टेशन पर लो-कॉस्ट ओवर ब्रिज का निर्माण 5.23 करोड़ से होना है. इसके लिए पीलर डालने का काम के साथ अन्य कार्य भी लगभग पूरे कर लिए गये हैं.
बड़ी आबादी को मिलेगी राहत
इस पुल के बन जाने से बड़ी आबादी को राहत मिलेगी. लहेरियासराय स्टेशन से ठीक उत्तर चट्टी चौक पर रेल फाटक पर ब्रिज नहीं है. वैसे यहां भी रोड ओवर ब्रिज का निर्माण आरंभ हो गया है, लेकिन प्रोजेक्ट बड़ा होने एवं सड़क जाम की समस्या दिन-ब-दिन विकराल होते जाने के कारण लो-कॉस्ट ओवर ब्रिज की जरूरत शिद्दत से महसूस की जा रही है. रेलवे लाइन के पूरब बसे दर्जनों मोहल्लों के अलावा बहादुरपुर प्रखंड के सैकड़ों गांव, अब तो बेनीपुर की ओर से लहेरियासराय आने वाले लोगों के लिए भी सड़क जाम की समस्या विकट है. इस पुल के तैयार हो जाने से लाखों की आबादी को राहत मिलेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है