Darbhanga News : आश्वासन साबित हो रहा हवाई, नहीं पूरा हो रहा न्यू सर्जरी बिल्डिंग का निर्माण कार्य
डीएमसीएच परिसर स्थित न्यू सर्जरी बिल्डिंग के कार्य को 31 अगस्त तक पूरा करना था. इसे लेकर स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत ने बिल्डिंग का निर्माण कर रही एजेंसी बीएमएसआइसिल को निर्देशित किया था,
दरभंगा.
डीएमसीएच परिसर स्थित न्यू सर्जरी बिल्डिंग के कार्य को 31 अगस्त तक पूरा करना था. इसे लेकर स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत ने बिल्डिंग का निर्माण कर रही एजेंसी बीएमएसआइसिल (बिहार मेडिकल सर्विसेज एंड इंफ्राटक्चर कारपोरेशन लिमिटेड) को निर्देशित किया था, लेकिन निर्धारित तिथि बीतने के बाद भी स्थिति जस की तस है. पिछले माह तीन अगस्त को सचिव ने बिल्डिंग के कार्य का निरीक्षण कर यह आदेश दिया था. इसका अनुपालन नहीं किया गया. इस बाबत अस्पताल प्रशासन ने जब बीएमएसआइसिल के अधिकारियों से बात की तो उन्हें जल्द कार्य पूरा करने की बात कही गयी. बिल्डिंग में ओटी, एसी व फिनिशिंग का कार्य अभी भी बांकी है.बकाया भुगतान नहीं होने से संवेदक कर रहा मनमानी
जानकारी के अनुसार, न्यू सर्जरी बिल्डिंग का कार्य पूरा होने में फंडिंग की समस्या है. बताया जा रहा है कि बिल्डिंग मद में संवेदक का 40 करोड़ से अधिक रुपये सरकार पर बकाये हैं. इस कारण संवेदक एसी का कार्य पूरा होने के बाद भी कनेक्शन नहीं कर रहा है. वहीं, अन्य काम भी बाधित हो रहा है. कहा जा रहा है कि सरकार द्वारा बकाया का पेमेंट करने पर कार्य पूरा कर अस्पताल प्रशासन को भवन हैंडओवर किया जायेगा.सर्जरी बिल्डिंग में शिफ्ट होना है यह विभाग
दिनानुदिन डीएमसीएच में मरीजों की संख्या बढ़ रही है. खासकर मेन ओपीडी में रोजाना दो हजार से अधिक मरीज व उनके परिजन इलाज के लिये पहुंचते हैं. वहीं, आपातकालीन विभाग में तीनों शिफ्ट में 150 से अधिक मरीज पहुंचते हैं. मरीजों की संख्या के अनुपात में ओपीडी व आपातकालीन विभाग का जगह कम पड़ रहा है. इन विभागों को न्यू सर्जरी बिल्डिंग में शिफ्ट होना है. इसके अलावा रेडियोलॉजी, रक्त अधिकोष विभाग को भी वहां शिफ्ट किया जाना है. काम अधूरा होने के कारण शिफ्टिंग नहीं हो रही है.27 नवंबर 2023 को मुख्यमंत्री ने भवन का किया था उद्घाटन
पिछले वर्ष 27 नवंबर 2023 को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने न्यू सर्जरी व एमसीएच बिल्डिंग का उद्घाटन किया था. 10 माह बाद भी भवन का निर्माण कार्य पूरा नहीं किया गया है. इस कारण डीएमसीएच प्रशासन को मरीजों की संख्या के मद्देनजर चिकित्सा व्यवस्था संचालित करने में दिक्कत हो रही है. बीएमएसआइसिल के डीजीएम योगेंद्र कुमार ने बताया कि न्यू सर्जरी बिल्डिंग के निर्माण में फंडिंग का इश्यू है. संवेदक को करोड़ों रुपये के भुगतान के लिए विभागीय प्रयास जारी है. पेमेंट होने के बाद बांकी कार्य पूरा कर लिया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है