Darbhanga News: दरभंगा. डीएमसीएच अधीक्षक डॉ अलका झा, उपाधीक्षक डॉ हरेंद्र कुमार व रक्त अधिकोष विभाग के अध्यक्ष डॉ संजीव ठाकुर ने गुरुवार को परिसर स्थित न्यू सर्जरी बिल्डिंग का निरीक्षण किया. अधिकारियों ने चौथे मंजिल पर ओटी के कार्य का विशेष रूप से जायजा लिया. साथ ही प्रथम तल के कर्मियों के मद्देनजर जानकारी मांगी. बताया गया कि कई दिनों से काम बंद है. सनद रहे कि पिछले माह तीन अगस्त को अपर मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत ने निरीक्षण किया था, इसके बावजूद काम में शिथिलता बरती जा रही है. सचिव के जाने के बाद महज कुछ कार्य होने की बात बतायी गयी. इसे लेकर अस्पताल प्रशासन के द्वारा स्वास्थ्य विभाग के सचिव को पत्र भेजकर वस्तुस्थिति की जानकारी दी जायेगी. साथ ही कार्य को जल्द कार्य पूरा करने की मांग की जायेगी, ताकि बढ़ती मरीजों की संख्या के मद्देनजर चिकित्सा व्यवस्था का मुकम्मल इंतजाम किया जा सके.
सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट बनाने में लगेगा समय
जानकारी के अनुसार बिल्डिंग का कार्य पूरा होने में समय लगेगा. अभी ऑपरेशन थियेटर, ऐसी व सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट आदि का काम बांकी है. बीएमएसआइसिल संबंधित कार्य (बिहार मेडिकल सर्विसेज एंड इंफ्राटक्चर कारपोरेशन लिमिटेड) के द्वारा संचालित किया जा रहा है, लेकिन निर्धारित तिथि बीतने के बावजूद कार्य पूरा नहीं किया जा सका है. खासकर सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट बनाने में अधिक समय लगेगा. इधर बताया गया कि विभाग की ओर से बिल्डिंग का कार्य कर रही एजेंसी को बकाया का भुगतान कर दिया गया है. अब काम तेजी से संचालित करने की बात कही जा रही है.क्या है सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट
सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट में गंदे पानी और अस्पताल में प्रयोग किये गये जल के दूषणकारी अवयवों को विशेष विधि से साफ किया जाता है. इसको साफ करने के लिए भौतिक, रासायनिक और जैविक विधि का प्रयोग किया जाता है. इसके माध्यम से दूषित पानी को दोबारा प्रयोग में लाने के लायक बनाया जाता है. साथ ही इससे निकलने वाली गंदगी का इस प्रकार शोधन किया जाता है कि उसका उपयोग वातावरण के सहायक के रूप में किया जा सके.कहते हैं उपाधीक्षक
डीएमसीएच के उपाधीक्षक डॉ हरेंद्र कुमार ने बताया किन्यू सर्जरी बिल्डिंग का निरीक्षण कर कार्य का अवलोकन किया गया. वर्तमान में किसी प्रकार का कार्य नहीं चल रहा है. बाकी कार्य को तेजी से करने के लिए विभाग को लेटर लिखा जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है