Darbhanga News: सीएम की महिला जनसंवाद यात्रा: सिमरी पंचायत के विकास कार्य की लगातार हो रही मॉनिटरिंग

Darbhanga News:मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के 15 दिसंबर से प्रस्तावित महिला जनसंवाद यात्रा के मद्देनजर सिमरी पंचायत के विकास कार्य का निरीक्षण अधिकारी लगातार कर रहे हैं.

By Prabhat Khabar News Desk | December 14, 2024 10:55 PM

Darbhanga News: सिंहवाड़ा. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के 15 दिसंबर से प्रस्तावित महिला जनसंवाद यात्रा के मद्देनजर सिमरी पंचायत के विकास कार्य का निरीक्षण अधिकारी लगातार कर रहे हैं. संबंधित विभागों के पदाधिकारी कार्यस्थल पर तैयारी का मुआयना कर रहे हैं. इस कड़ी में शनिवार को जिला पंचायती राज पदाधिकारी प्रशांत कुमार मिश्र, जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी अनिल कुमार, डीपीएम ऋचा गार्गी, जिला मत्स्य पदाधिकारी अनुपम कुमार, मत्स्य विकास पदाधिकारी कृष्ण चन्द्र प्रसाद, सूर्य कुमार प्रभाकर, मत्स्यजीवी सहयोग समिति के सचिव अविनाश कुमार मोहन, डेयरी निदेशक डाॅ सुभाष, मो. खुर्शीद, एसडीपीओ सदर-टू ज्योति कुमारी, बीडीओ अमरेंद्र पंडित, सीओ नेहा कुमारी, प्रभारी थानाध्यक्ष पंकज रजक, मुखिया दिनेश महतो ने जगह-जगह प्रशासनिक तैयारी का मुआयना किया. जरूरी निर्देश दिया.

सुधा डेयरी के भवन के लिए स्थल किया गया चिह्नित

इस दौरान एडीएम ने पैक्स भवन पर धान अधिप्राप्ति को लेकर बीसीओ रवि कुमार, पैक्स अध्यक्ष कारी यादव व प्रबंधक आनंद सुमन से बात की. अविलंब किसानों से धान खरीद करने को कहा. वहीं एसडीपीओ सदर-टू व सीओ ने विधि-व्यवस्था संधारण के साथ चंद्रसार पोखर पर अवैध कब्जा को हटाने व मुख्य पथ को अतिक्रमणमुक्त करने के कार्य की प्रगति की पड़ताल की. पंचायत सरकार भवन परिसर पर सुधा डेयरी भवन निर्माण को लेकर स्थल को चिह्नित किया गया. आरटीपीएस काउंटर का अवलोकन कर अभिषेक प्रियदर्शनी को लंबित कार्य व ग्रामीण को सभी सुविधा देने के लिए कहा गया. पंचायत भवन के आंशिक भाग पर क्षतिग्रस्त बाउंड्रीवाल कार्य का अवलोकन कर सामुदायिक शौचालय निर्माण का कार्य अविलंब पूर्ण करने को कहा गया.

क्षतिग्रस्त आंगनबाड़ी की शीध्र करें मरम्मत

सौंदर्यीकरण व मिट्टीकरण कार्य में तेजी के साथ क्षतिग्रस्त आंगनबाड़ी केंद्र की मरम्मत शीघ्र पूरा करने को कहा गया. डीपीएम ने जीविका समूह की महिला को जागरूक करने के उद्देश्य से सिमरी महादलित टोल पर सुविधा की जानकारी ली. भराठी वृहद आश्रय स्थल परिसर पर पौधरोपण कार्य प्रगति को देखा. इधर, मध्य विद्यालय में पोषण वाटिका के तहत हरित सब्जी व हरियाली मिशन का कार्य तथा पंचायत सरकार भवन के उपरी तल पर लोहे की पाइप से रेलिंग निर्माण कार्य का निर्देश दिया गया.

शेड निर्माण करने का दिया निर्देश

बीडीओ ने बताया कि पंचायत समिति फंड से पंचायत भवन परिसर के बगल में अर्द्धनिर्मित स्थल पर शेड निर्माण कर मोटरेबुल करने को मुखिया दिनेश महतो से कहा गया है. सीओ ने सिमरी स्टेडियम परिसर से अवैध कब्जा हटाने को लेकर स्थानीय ग्रामीणों से वार्ता की. जिला पार्षद ओम प्रकाश ठाकुर ने पोखर सौंदर्यीकरण व सामाजिक विकास कार्य, सड़क निर्माण को लेकर लगातार सिमरी में भ्रमणशील है. कहीं किसी प्रकार की त्रुटि नहीं रह जाय, इसके लिए विभाग के सभी अधिकारी प्रतिदिन प्रगति कार्य का जायजा लेते हुए आवश्यक निर्देश कनीय अधिकारी को दे रहे हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version