Darbhanga News: दरभंगा. विश्व गर्भनिरोधक दिवस पर मारवाड़ी काॅलेज में जागरूकता गोष्ठी प्रधानाचार्य डॉ कविता कुमारी की अध्यक्षता में हुई. इसमें डीएमसीएच के पूर्व अधीक्षक डॉ सूरज नायक ने कहा कि गर्भ निरोधक के विभिन्न विकल्पों का सही और नियमित उपयोग अनचाहे गर्भ से बचाव के साथ-साथ यौन स्वास्थ्य की सुरक्षा करता है. डॉ नायक ने युवाओं के लिए यौन और प्रजनन स्वास्थ्य की सही जानकारी जरूरी बताया. गर्भनिरोधक के विकल्पों की जानकारी दी.
युवा वर्ग को यौन और प्रजनन स्वास्थ्य के महत्व को समझना चाहिए- डॉ कविता
प्रधानाचार्य डॉ कुमारी कविता ने कहा कि स्वस्थ और जागरूक नागरिकों के निर्माण के लिए यौन स्वास्थ्य और गर्भनिरोधक के बारे में सही जानकारी देने के साथ-साथ संवाद जरूरी है. युवा वर्ग को यौन और प्रजनन स्वास्थ्य के महत्व को समझना चाहिए, ताकि वे अपने जीवन में सही निर्णय ले सकें. कहा कि राज्य स्वास्थ्य समिति ने दरभंगा से मारवाड़ी कॉलेज को सेहत केंद्र के लिए चुना है. पॉपुलेशन फाउंडेशन ऑफ इंडिया के सुनील कुमार ने कहा कि बच्चों के जन्म में अंतर और परिवार नियोजन के लिए सही गर्भनिरोधक का चयन जरूरी है.
गर्भनिरोधक इस्तेमाल के तरीकाें का किया प्रदर्शन
पॉपुलेशन सर्विस इंटरनेशनल इंडिया के मैनेजर सुमित कुमार सिंह ने कहा कि अनचाहे गर्भ से बचने का सबसे सरल तरीका सक्रिय रूप से गर्भनिरोधक का उपयोग करना है. उन्होंने पीपीटी एवं विभिन्न माध्यमों से गर्भनिरोध के इस्तेमाल के तरीकों का प्रदर्शन किया. गोष्ठी में डॉ विनोद बैठा, डॉ श्रवण कुमार, आदित्य कुमार मिश्र, सूरज, दिव्यांश श्री, अस्मिता, चंदन, मानसी, प्रियंका, सुदेवी, किरण, डॉ रवि कुमार राम, डॉ प्रिया नंदन, डॉ अनुरुद्ध सिंह, डॉ विकास सिंह, डॉ जितेंद्र कुमार, अमर नाथ राय आदि शामिल हुये.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है